गिरफ्तारी पर रोक से बग्गा खुश, बोले केजरीवाल से पूछता रहूंगा सवाल

author img

By

Published : May 10, 2022, 9:28 PM IST

tajinder bagga reaction after court order

बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक नहीं 100 FIR भी दर्ज करा दें, वे उनसे सवाल पूछते रहेंगे. तेजिंदर बग्गा ने कहा कि आज कोर्ट का फैसला दर्शाता है कि किसी भी व्यक्ति को कानून से ऊपर अपने आप को नहीं समझना चाहिए. जिस पंजाब पुलिस ने अपनी वीरता से आतंकवाद को पराजित किया, आज अरविंद केजरीवाल के इशारे पर कानून को तोड़ा.

नई दिल्ली : बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से अपनी गिरफ्तारी पर लगी रोक के फैसले पर खुशी जाहिर की. मोहाली कोर्ट से एक और गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा जनकपुरी स्थित अपने निवास से दूर चले गए थे. मंगलवार को कोर्ट का फैसला आने के बाद अपने बदले हुए ठिकाने से ही तेजिंदर बग्गा ने वीडियो संदेश जारी किया.



बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक नहीं 100 FIR भी दर्ज करा दें, वे उनसे सवाल पूछते रहेंगे. तजिंदर बग्गा ने कहा कि आज कोर्ट का फैसला दर्शाता है कि किसी भी व्यक्ति को कानून से ऊपर अपने आप को नहीं समझना चाहिए. जिस पंजाब पुलिस ने अपनी वीरता से आतंकवाद को पराजित किया, आज अरविंद केजरीवाल के इशारे पर कानून को तोड़ा.

बग्गा ने कहा कि "वे अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हैं कि आप एक नहीं 100 FIR कीजिए, मैं अब आपके सामने झुकने वाला नहीं हूं. मैं आपसे रोज सवाल पूछूंगा कि गुरु ग्रंथ साहिब से बेअदबी करने वालों को आपने 24 घंटे के अंदर जेल में क्यों नहीं डाला? मैं आपसे रोज सवाल पूछूंगा कि पंजाब में सत्ता आने के बाद आपने कहा था कि मैं ड्रग्स माफियाओं को जेल में डाल दूंगा, आपने क्यों नहीं डाला? मैं आपसे रोज सवाल पूछूंगा कि पंजाब को तोड़ने की मंशा रखने वाले खालिस्तानियों को आपने जेल में क्यों नहीं डाला? मैं किसी FIR से नहीं डरने वाला हूं."सत्य की लड़ाई में मेरे साथ खड़े रहने वालों का भी तजिंदर बग्गा ने शुक्रिया कहा है. बता दें कि मंगलवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा को बड़ी राहत मिली है.
मंगलवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा को बड़ी राहत मिली है.
मंगलवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश को 5 जुलाई तक बरकरार रखने के आदेश दिए हैं. इस आदेश के बाद अब 5 जुलाई तक तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी नहीं हो सकती है. दरअसल हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान बग्गा की गिरफ्तारी पर 10 मई तक रोक लगाई थी और अब उसी आदेश को 5 जुलाई तक जारी रखने के आदेश दिए हैं. अब इस मामले की सुनवाई 6 जुलाई को होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.