राजस्थान जा रहे कांस्टेबल की गाड़ी पर पथराव

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 10:22 AM IST

Stone pelting on constable's car going to Rajasthan

साउथ ईस्ट दिल्ली से राजस्थान जा रहे सिपाही की गाड़ी पर पथराव का मामला सामने आया है. इस पथराव में पीछे आ रही कार में बैठे दो व्यक्ति घायल हुए हैं.

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला इंडस्ट्रियल थाना के पीसीआर वैन पर तैनात कांस्टेबल विजय की गाड़ी पर द्वारका इलाके में बदमाशों द्वारा पथराव करने का एक मामला सामने आया है. इस पथराव में पुलिसकर्मी तो बच गया, लेकिन उनके पीछे आ रही दूसरी कार में बैठे दो व्यक्ति घायल हो गए. घायल होने के बावजूद दोनों ने गाड़ी नहीं रोकी और मामले की जानकारी तुरंत द्वारका साउथ पुलिस को दी.

पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर दो लोगों से करीब 20 लाख का सोना बरामद

पीड़ितों के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घायलों की पहचान मदन लाल और हरी राम के रूप में हुई है. द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने इस मामले में जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि कॉन्स्टेबल विजय परिवार के साथ राजस्थान जा रहे थे. जब वह पोचनपुर चौक पर पहुंचे तो 5 लड़कों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया. गाड़ी के पीछे आ रहे मदन लाल और हरी राम भी पथराव की चपेट में आकर घायल हो गए. पुलिस इस मामले में आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है.

बिजली चोरी के मामले फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

डाबड़ी पुलिस ने बिजली चोरी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान आनंद गुप्ता के रूप में हुई है. ये सागरपुर इलाके का रहने वाला है. पुलिस काफी समय से इसकी तलाश में लगी हुई थी.

डीसीपी द्वारका संतोष मीणा के अनुसार 2016 में इसके खिलाफ डाबड़ी पुलिस में बिजली चोरी के तहत शिकायत दर्ज कराई गई थी और उस वक़्त से पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन ये लगातार अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था.

आरोपी गिरफ्तार.
आरोपी गिरफ्तार.

फरार रहने की वजह से फरवरी 2020 में द्वारका कोर्ट ने इसे भगौड़ा भी घोषित किया था. भगौड़ों की पकड़ में लगी पुलिस को इसके बारे में जानकारी मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए हेड कॉन्स्टेबल हरनाम, कॉन्स्टेबल प्रीतम और कॉन्स्टेबल जगबीर की टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी कर सागरपुर इलाके से गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.