Gang Rape in Delhi: दिल्ली में नशीला पदार्थ पिलाकर स्पा मालिक और कस्टमर ने युवती से किया गैंगरेप
Updated on: Aug 6, 2022, 1:17 PM IST

Gang Rape in Delhi: दिल्ली में नशीला पदार्थ पिलाकर स्पा मालिक और कस्टमर ने युवती से किया गैंगरेप
Updated on: Aug 6, 2022, 1:17 PM IST
दिल्ली में मसाज कराने के लिए बुलाकर स्पा मालिक और कस्टमर ने गैंगरेप किया है. इस बहाने दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस-प्रशासन पर निशाना साधा है.
नई दिल्ली: दिल्ली के पीतमपुरा में एक स्पा में काम करने वाली 22 की युवती से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. आरोप स्पा के मालिक और कस्टमर पर लगा है. बताया जा रहा है कि लड़की को स्पा में मसाज के लिए रखा गया था. मसाज के दौरान इन लोगों ने नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और बारी-बारी से रेप किया.
पुलिस के अनुसार, मौर्य एनक्लेव थाना पुलिस को शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे जानकारी मिली. इसके बाद टीम ने छापा मारकर युवती को रेस्क्यू करवाया और मेडिकल जांच के लिए हॉस्पिटल ले गई. इस दौरान DCW की टीम भी पहुंच गई.
बताया जा रहा है कि युवती को पहले कहा गया था कि उसको सिर्फ महिलाओं का ही मसाज करना है, लेकिन नशीला पदार्थ पिलाकर अंदर ही उसके साथ दुष्कर्म किया जा रहा था. मामला सामने आने के बाद स्वाति मालीवाल ने पुलिस को भी नोटिस भेजा है. उसमें उन्होंने कई पॉइंट पर जवाब मांगे हैं.
