2000 क्वार्टर अवैध शराब की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 8:51 PM IST

शराब की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने नजफगढ़ बस डिपो के पास से 2000 क्वार्टर अवैध शराब (2000 Quarters Illegal Liquor) की बोतल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

नई दिल्ली: द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस (special staff police) ने अवैध शराब की तस्करी में लिप्त एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान वजीरपुर के जेजे कॉलोनी सुभाष चंद के रूप में हुई है. आरोपी के पास से 40 कार्टून मे रखी 2000 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद की गई हैं.

डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार, पुलिस टीम को अवैध शराब की तस्करी में लिप्त एक शख्स के भारी मात्रा में शराब के साथ नजफगढ़ की तरफ जाने की गुप्त सूचना मिली. जिस पर पुलिस टीम ने नजफगढ़ बस डिपो के पास ट्रैप लगाया. पुलिस ने चौक के पास एक मारुति ईको गाड़ी में बैठे एक शख्स को रुकने का इशारा किया. लेकिन गाड़ी चालक पुलिस टीम को देखते ही भागने लगा. जिस पर मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस टीम ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया.

ये भी पढ़ें : स्पेशल स्टाफ पुलिस ने नंदू गैंग के कुख्यात सदस्य को किया गिरफ्तार, कट्टा और कारतूस बरामद


उसकी गाड़ी की तलाशी के दौरान 40 कार्टून में रखी 2000 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई, जिसे तस्करी कर हरियाणा से लाया गया था. पुलिस ने गाड़ी सहित अवैध शराब की खेप को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बाबा हरिदास नगर थाने (Baba Haridas Nagar Police Station) में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

जानलेवा एक्सीडेंट मामले में फरार चल रहा भगोड़ा गिरफ्तार

द्वारका जिले के पीओ और जेल बेल रिलीज सेल की पुलिस टीम ने रोड एक्सीडेंट में गैर-इरादतन हत्या के मामले के फरार चल रहे एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान हरिद्वार के भद्राबाद निवासी रविंदर राणा के रूप में हुई है.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, पुलिस टीम को छावला थाना इलाके के एक्सीडेंट के मामले के एक भगोड़े के बारे में जानकारी मिली थी. सूत्रों ने बताया कि आरोपी वर्तमान में उत्तराखंड के हरिद्वार में रह रहा है. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए, पुलिस टीम ने हरिद्वार में छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया.

पूछताछ में आरोपी ने छावला थाने में साल 2018 में दर्ज एक एक्सीडेंट के मामले का आरोपी होने का खुलासा किया. लगातार फरार होने की वजह से इसी साल 28 मई को द्वारका कोर्ट ने उसे भगौड़ा घोषित किया था. मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.