नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे और मेट्रो को जोड़ने वाला स्काईवॉक दिसंबर तक हाे जाएगा तैयार

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 2:23 PM IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन Northern railway के कोऑर्डिनेशन के साथ इस Skywalk का निर्माण किया जा रहा है. दिसंबर तक काम पूरा करने का टारगेट रखा गया है. कोरोना के कारण प्रोजेक्ट लेट हुआ, लेकिन अब तेज़ रफ़्तार से काम चल रहा है. सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और उसके पास बने नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन की येलो और एयरपोर्ट लाइन को जोड़ने वाला स्काईवॉक जल्दी ही तैयार होने वाला है. दिसंबर तक काम पूरा करने का टारगेट रखा गया है. सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

कुल 26 करोड की लागत में बन रहा यह स्काईवॉक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के दूसरे नंबर के फुटओवर ब्रिज को नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से जोड़ेगा. इससे लोग मेट्रो से उतरकर सीधे रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर पाएंगे. जबकि अभी मेट्रो से निकल स्टेशन पहुंचने या स्टेशन से मेट्रो तक जाने वाले लोगों को ट्रैफिक और भीड़ को पार करना पड़ता है. खासकर एयरपोर्ट लाइन मेट्रो के लिए लोग को सड़क पार करनी पड़ती है.

दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक डिंपी गर्ग ने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन Northern railway के कोऑर्डिनेशन के साथ इस Skywalk का निर्माण किया जा रहा है. यात्रियों की सहूलियत के लिए इसमें स्वचलित सीढ़ियां भी लगाई जाएंगी. दिसंबर तक काम पूरा करने का टारगेट रखा गया है. कोरोना के कारण प्रोजेक्ट लेट हुआ, लेकिन अब तेज़ रफ़्तार से काम चल रहा है.

ये खबर भी पढ़ेंः जानिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के तीसरे प्रवेश द्वार का इतिहास

अधिकारियों की मानें तो स्काईवॉक पर सुरक्षा के लिहाज से सबसे पहले तो यहां पर गेट लगाया जाएगा. इससे अलग मेट्रो की टोकन वेंडिंग मशीन और ट्राली वे का इस्तेमाल भी यहां किया जाएगा. इसपर एक-दो आउटलेट खोलने की भी प्लानिंग है.

ये खबर भी पढ़ेंः दिल्‍ली के 15 में से 6 जिलों की कमान पहली बार महिला DCP के हाथ


गौरतलब है कि मौजूदा समय में पूर्वोत्तर और खासकर बिहार जाने वाली गाड़िया प्लेटफॉर्म संख्या 15-16 से ही जाती हैं. इन्हीं गाड़ियों की भीड़ रेलवे स्टेशन पर सबसे अधिक रहती है. उधर मेट्रो के लिए निकलने और आने वाले लोग भी होते हैं. दोनों ही अजमेरी गेट साइड एंट्री और एग्जिट का इस्तेमाल होता है. यूं तो रेलवे के पास यहां सर्कुलेटिंग एरिया में जगह है लेकिन वाहनों और लोगों के चलने के लिए एक ही जगह का इस्तेमाल होता है, जिससे लोगों काे मुश्किल होती है. स्काईवॉक बनने से लोगों काे सहूलियत हाेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.