साइबर पुलिस ने स्केच आर्टिस्ट को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर युवतियों को फंसकर वीडियो करता था वायरल

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 8:06 PM IST

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/22-September-2022/dl-nwd-01-northdistrictcyberpolicestory-dry-dl10003_22092022214122_2209f_1663863082_902.jpg

साइबर पुलिस ने एक स्केच आर्टिस्ट को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि वो इंस्टाग्राम के जरिए 19 वर्षीय युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उनकी निजी तरवीरें मांगी और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज करने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कई युवतियों को इंस्टाग्राम पर बहला-फुसलाकर अपने चंगुल में फंसता था.

नई दिल्ली: नार्थ डिस्ट्रिक्ट की साइबर थाना पुलिस टीम ने एक स्केच आर्टिस्ट को गिरफ्तार किया है, जो इंस्टाग्राम पर युवतियों से दोस्ती कर उनकी अश्लील तस्वीरें वायरल करता था. गिरफ्तार आरोपी का नाम तंज़ीम अहमद है. आरोपी झारखंड के रांची का रहने वाला है. वह दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से फर्स्ट ईयर जैव प्रौद्योगिकी का छात्र है. पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके मोबाइल फोन से करीब 10 अश्लील वीडियो और फोटो बरामद किए हैं.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि डीयू के एक नामी कॉलेज में पढ़ने वाली 19 वर्षीय छात्रा ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. तंजीम का एक लड़का सोशल मीडिया के जरिए रिश्ते में आया. दोनों की पहली बार मुलाकात फरवरी 2022 में इंस्टाग्राम पर हुई थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी की स्केच बनाने की कला और इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की बड़ी संख्या पर होने से प्रभावित हुई. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे से बात करने लगे. कुछ दिनों के बाद आरोपी तंज़ीम अहमद उससे कुछ निजी फोटो भेजने की जिद करने लगा. आरोपी की जिद के आगे छात्रा ने अपनी निजी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर उसके साथ साझा की.

पीड़ित छात्रा ने बताया कि जब आरोपी से पहली बार उसकी मुलाकात हुई तो इस दौरान चुपके से छात्रा ने आरोपी के मोबाइल फोन को खंगाला. जिसमें उसकी निजी तस्वीरें और कई अन्य युवतियों की निजी तस्वीरें और वीडियो थे. यह सारी तस्वीरें और वीडियो आरोपी ने गूगल ड्राइव में सेव की हुई थी. इसके बाद छात्रा ने आरोपी से दोस्ती तोड़ ली.

आरोपी ने युवतियों से नाराज होकर तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. पीड़िता की शिकायत के बाद साइबर थाना एसएचओ पवन तोमर की देखरेख में टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश करते हुए उसके मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर उसकी लोकेशन ट्रेस की. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को जामा मस्जिद इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह युवतियों को इंस्टाग्राम पर बहला-फुसलाकर अपने चंगुल में फंसता था. उसे स्केच बनाने की कला में महारत हासिल है ओर इंस्टाग्राम पर उसके फॉलोवर्स की संख्या काफी ज्यादा थी. इसके बल पर वह युवतियों के साथ ऑनलाइन रिलेशन में कायम करता और धीरे-धीरे उन्हें बहला-फुसलाकर उनकी निजी तस्वीरें मांगता था और सोशल मीडिया पर वायरल करता था. फिलहाल अब आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उसके मोबाइल से मिली अश्लील वीडियो और फ़ोटो की पड़ताल कर रही है कि आरोपी ने अपने चंगुल में कितनी युवतियों को फंसाया है.

पुलिस ने किया जीजा साले की जोड़ी को गिरफ्तार

वहीं, सराय थाना पुलिस ने 24 लाख रुपए की लूट की झूठी कहानी का पर्दाफाश करते हुए जीजा साले की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस टीम ने उनके पास से 24 लाख रुपए नगदी के साथ एक कार, बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 14 सितम्बर को ट्रेडिंग कंपनी के कर्मचारी पूरन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि बदमाशों ने उनके साथ 24 लाख रुपए की लूट की है. ये रकम उसे कटक निवासी मनोज जैन ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दी थी. जिसके वह फर्म के मालिक के घर अशोक विहार देने जा रहा था. सराय रोहिल्ला इलाके में बाइक व कार सवार बदमाशों ने लूट लिया.

पीड़ित की शिकायत पर सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया. बदमाशों की पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने इलाके में लगे कई सीसीटीवी खंगाले. मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस टीम को कुछ संदिग्ध लगा और सीसीटीवी के आधार पर शिकायतकर्ता पूरन सिंह से सख्ती से पूछताछ की ओर उसकी कॉल डिटेल निकाली तो पुलिस का शक उस पर ज्यादा गहरा हो गया.

सिंह से बताया कि उसने अपने साले संदीप के साथ मिलकर पूरी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पूछताछ में आरोपी ने अपने साले के साथ मिलकर लूट की पूरी कहानी को कबूला. इसके बाद उसकी निशानदेही पर उसके साले को भी गिरफ्तार कर उनके पास से 24 लाख रुपए की नकदी, वारदात में प्रयोग की गई कार व बाइक भी बरामद कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.