'कर्तव्य पथ' की तर्ज पर तैयार हो रहा श्री बालाजी रामलीला कमेटी का पंडाल

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 4:50 PM IST

Etv Bharat

पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में श्री बालाजी रामलीला कमेटी (Shri Balaji Ramlila Committee) की तरफ से आयोजित रामलीला के पंडाल को कर्तव्य पथ की तर्ज पर बनाया (pandal being prepared on lines of kartvya Path) जा रहा है. रामलीला कमेटी के प्रधान ने कहा कि पीएम मोदी ने राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किया है. उन्हीं के कार्यों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है.

नई दिल्लीः रामलीला के आयोजन में रामलीला कमेटी के सदस्य कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पंडाल आकर्षक हो, इसका भी खास ध्यान रखा जा रहा है. पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में श्री बालाजी रामलीला कमेटी (Shri Balaji Ramlila Committee) की तरफ से आयोजित रामलीला के पंडाल को 'कर्तव्य पथ' की तर्ज पर बनाया (pandal being prepared on lines of kartvya Path) जा रहा है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है.

श्री बालाजी रामलीला कमेटी (Shri Balaji Ramlila Committee) के प्रधान रमेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' कर एक ऐतिहासिक कार्य किया है. उनके इसी कार्यों को लोगों तक पहुंचाने के लिए उनकी कमेटी की तरफ से एक छोटा सा प्रयास किया गया है. श्री बालाजी रामलीला कमेटी की तरफ से बनाए जा रहे पंडाल हो 'कर्तव्य पथ' का रूप दिया जा रहा है.

कर्तव्य पथ की तर्ज पर बन रहा रामलीला पंडाल
रमेश शर्मा ने बताया कि सोमवार से रामलीला का आयोजन शुरू होगा. इससे पहले रविवार देर शाम को गरबा नाइट का आयोजन होना है. इसकी तैयारियां पूरी हो गई है. रामलीला के आयोजन के लिए यमुनापार में सबसे बड़ा मंच उनकी कमेटी की तरफ से तैयार कराया गया है. दिल्ली कला केंद्र के प्रतिष्ठित और प्रशिक्षित युवा कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे. साथ ही 8000 से भी ज्यादा दर्शकों के एक साथ बैठने की व्यवस्था की गई है. बैठने के लिए आरामदायक कुर्सियां और सोफे लगाए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस के अलावा वॉलिंटियर वेट तैनात रहेंगे. रामलीला में मेले का भी आयोजन किया गया है, जिसमें खानपान के अलावा अत्याधुनिक झूले भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद के रामलीला मैदान में जलभराव, नहीं पहुंच पा रहे हैं तो घर बैठे यहां देखें रामलीला


रावण दहन की खास व्यवस्था की गई है. रावण के 80 फुट मेघनाथ के 70 फुट और कुंभकरण के 60 फुट के पुतले बनाए जा रहे हैं, जिसका प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन पटाखे का इस्तेमाल कर दहन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.