दिल्ली: अमानतुल्लाह खान के गिरफ्तारी का हो रहा विरोध, बंद के आह्वान का दिख रहा असर

दिल्ली: अमानतुल्लाह खान के गिरफ्तारी का हो रहा विरोध, बंद के आह्वान का दिख रहा असर
दिल्ली में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के विरोध में बंद का आह्वान किया गया था, जिसके चलते ओखला विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से दुकानें बंद नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के गिरफ्तारी पर बंद के आह्वान का असर उनके विधानसभा क्षेत्र में दिख रहा है. दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से दुकानें बंद नजर आ रही हैं. दरअसल अतिक्रमण के खिलाफ निगम की कार्रवाई के दौरान AAP विधायक द्वारा विरोध करने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार किया है. इसी के विरोध में बंद का आह्वान किया गया था, जिसका असर ओखला विधानसभा क्षेत्र में देखा जा रहा है.
गौरतलब है कि गुरुवार को दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान अमानतुल्लाह खान अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे, जहां उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का विरोध किया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विधायक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के विरोध में उनकी पत्नी ने बंद का आह्वान किया था, जिसका असर ओखला विधानसभा क्षेत्र में दिख रहा है. विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों सहित शाहीन बाग मार्केट की सभी दुकानें बंद नजर आ रही हैं. बता दें कि पुलिस ने शाहीन बाग थाने में विधायक अमानतुल्लाह खान समेत 6 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया हैं.
