MCD के खिलाफ सड़कों पर उतरे सदर बाजार के व्यापारी, पार्किंग माफिया को बढ़ावा देने का आरोप

author img

By

Published : May 11, 2022, 10:05 PM IST

सड़कों पर उतरे MCD के खिलाफ सदर के व्यापारी,

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा, उपाध्यक्ष पवन खंडेलवाल, राकेश यादव, सुरेंद्र महेंद्रू और महासचिव सतपाल सिंह ने सदर बाजार थाना से 12 टूटी तक सड़क के दोनों ओर एमसीडी भवन पार्किंग व शुल्क वसूली के विरोध में प्रदर्शन किया.

नई दिल्ली: एमसीडी द्वारा सदर बाजार थाने से लेकर 12 टूटी की दोनों साइड की सड़क पर पार्किंग बनाए जाने और शुल्क वसूल करने के विरोध में फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा वाइस चेयरमैन पवन खंडेलवाल, राकेश यादव, सुरेंदर महेंद्रू, महासचिव सतपाल सिंह मंगा व कमल कुमार की अध्यक्षता में सैकड़ों व्यापारियों ने एमसीडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. एमसीडी हाय हाय.. एमसीडी अपनी तानाशाही बंद करे. पार्किंग के नाम पर व्यापारियों से पैसा वसूलना बंद करे. रोड पर पार्किंग नहीं चलेगी. जैसे नारे लगा रहे थे और 12 टूटी चौक को जाम कर दिया.

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा और राकेश यादव ने कहा कि एमसीडी के अधिकारी सदर बाजार का व्यापार खत्म करने में लगे हुए हैं. अगर मेन रोड पर पार्किंग बन जाती है तो इसमें व्यापारियों का माल आने जाने में काफी दिक्कत होगी. और आए दिन इसको लेकर विवाद होता रहेगा. उन्होंने एमसीडी खिलाफ टिप्पणी करते हुए कहा कि एमसीडी हर जगह वसूली करने पर लगी हुई है मगर व्यापारियों को किसी प्रकार की कोई सुविधा देने में नाकाम साबित हो रही है जबकि एमसीडी द्वारा अलाट की गई पार्किंग का बुरा हाल है.

सड़कों पर उतरे MCD के खिलाफ सदर के व्यापारी



परमजीत सिंह पम्मा और राकेश यादव ने कहा कि एमसीडी पटरी हटाने में तो नाकाम साबित हो रही है. उनसे वसूली करके पटरी बाजार बनाया. अब पार्किंग माफिया से मिलीभगत करके सदर थाना रोड से लेकर 12 टूटी चौक पार्किंग दे दी है. जो कभी भी व्यापारी बर्दाश्त नहीं करेंगे. 13 मई तक एमसीडी ने पार्किंग पर रोक नहीं लगाई तो सदर थाना रोड के व्यापारी दोपहर 2:00 बजे तक अपनी दुकानें बंद करके विरोध प्रकट करेंगे. इस अवसर पर सतपाल सिंह मंगा, सुरेंदर महेंद्रू, राजकुमार बराड़ा, कमल कुमार और नरेश जिंदल सहित तमाम व्यापारियों ने एमसीडी के खिलाफ नारेबाजी की.

सड़कों पर उतरे MCD के खिलाफ सदर के व्यापारी,
सड़कों पर उतरे MCD के खिलाफ सदर के व्यापारी,

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.