राेहिणी में दो करोड़ लूट मामले का खुलासा, चार आराेपियाें के पास से मिले एक कराेड़ 81 लाख

author img

By

Published : Apr 4, 2022, 6:45 PM IST

मामले का खुलासा

राजधानी दिल्ली में हुई करीब दो करोड़ रुपये की लूट मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस ने उनके पास से एक करोड़ 81 लाख रुपए भी बरामद किये. दाे करोड़ रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड सराय रोहिल्ला के कई लूट मामले में भी वांटेड था.

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 में बीते दिनों दो करोड़ रुपये की लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने मामले में चार बदमाशाें काे गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक कराेड़ 81 लाख रुपये भी बरामद किये गये. पूछताछ में आरोपियाें ने अपना जुर्म कबूल लिया है. बता दें कि बदमाशों ने कार को रुकवा कर डिक्की में रखे हुए करीब दाे करोड़ रुपए लूट लिये थे. बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हाे गयी थी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ की एक टीम गठित की गई. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि पीड़ित चांदनी चौक से पैसे कलेक्ट कर ला रहा था. पुलिस टीम द्वारा लगातार अलग-अलग तरीकों से जांच शुरू की गई. इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया. साथ ही गुप्त सूत्रों के आधार पर भी जानकारी जुटायी जा रही थे. इसी क्रम में पुलिस काे जानकारी मिली कि मामले का मास्टर माइंड बुनकर कॉलोनी अशोक विहार का रहने वाला दीपक कुमार है. टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर दीपक कुमार वृंदावन के आसपास मौजूद थे हाेने की जानकारी मिली.

राेहिणी में दो करोड़ लूट मामले का खुलासा

इसे भी पढ़ेंः गोली मारकर एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आराेपी काला जठेड़ी के शूटर गिरफ्तार

दाे अप्रैल को पुलिस की एक टीम वृंदावन के लिए रवाना हुई. यहां पुलिस ने दाे साै से ज्यादा धर्मशाला, गेस्ट हाउस और होटल की तलाशी ली. पूरी रात तलाशी चली तब जाकर पुलिस को सफलता मिली. पुलिस ने उस कार को पहचान लिया जिसका इस्तेमाल बदमाश कर रहे थे. करीब आठ से 10 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया. बताया कि अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. दीपक ने बताया कि इस वारदात में नवनीत ऊर्फ नाेनू और शाह मोहम्मद ऊर्फ अमान के अलावा एक अन्य लड़का था.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने इंटरस्टेट चीटिंग के गैंग का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि चाैथे आराेपी की उम्र की जांच की जा रही है. उसके नाबालिग हाेने का अंदेशा है, इसलिए उसका नाम नहीं बताया जा रहा है. दीपक ने पुलिस काे बताया कि लूटे गए पैसे को बांटने के बाद सभी अलग-अलग हो गए. पुलिस ने उसके पास से 97 लाख रुपये बरामद किए, जो अलग-अलग जगहों पर छुपा कर रखे थे. दीपक से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दाे टीम बनाई. इसके बाद अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर अन्य आरोपियों को दबाेच लिया. इन सभी आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट की रकम के एक करोड़ 81 लाख रुपए बरामद किये. पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस वारदात का मास्टरमाइंड दीपक पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. सरायरोहिला इलाके में हुई वारदात का भी यही मास्टरमाइंड था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.