आरकेपुरम पुलिस ने स्नैचर को किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद

आरकेपुरम पुलिस ने स्नैचर को किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद
दक्षिण पश्चिम दिल्ली पुलिस ने मुनिरका गांव में एक युवक के साथ स्नैचिंग को अंजाम देने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान दिल्ली के सेक्टर 6 आरके पुरम निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है.
नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के आरके पुरम थाने की पुलिस टीम ने मोबाइल फोन छीनने के मामले में एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से स्नैच किया गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान दिल्ली के सेक्टर 6 आरके पुरम निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है.
साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी मनोज सी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 6 मई को आरके पुरम थाने में मोबाइल फोन छीनने के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. जिसके तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शिकायतकर्ता अश्विनी कुमार ने बताया कि वह मुनिरका गांव की वह तरफ जा रहा थी. इसी बीच एक युवक ने उनका एक मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गया. इस संबंध में आरके पुरम थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई. अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी ने आरके पुरम थाने के एसएचओ कल्पना शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार और कॉन्स्टेबल शुभम को शामिल किया गया.
पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी को पकड़ने के लिए तकनीकी निगरानी का सहारा लिया. सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई काफी छानबीन करने के बाद पुलिस को सफलता मिली, जिसके बाद छापेमारी करते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसकी पहचान सूरज कुमार के रूप में की गई. इसके पास से स्नैचिंग में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन को बरामद किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप
