उदयपुर की घटना पर क्या बाेले जामा मस्जिद के शाही इमाम, पढ़िये शाम पांच बजे की 10 बड़ी खबराें में

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 5:06 PM IST

top 10 @  5 PM

शाम पांच बजे तक की 10 बड़ी खबराें में पढ़िये उदयपुर की घटना पर क्या बाेले जामा मस्जिद के शाही इमाम. Udaipur Killing में पाकिस्तान से जुड़ा हत्या का कनेक्शन.छह अगस्त को होगा उप-राष्ट्रपति पद का चुनाव.भारतीय महिलाओं के सूटकेस में मिले जिंदा सांप, छिपकलियों, कछुआ.

  • उदयपुर की घटना पर बाेले जामा मस्जिद के शाही इमाम- हत्याकांड इस्लाम के खिलाफ, शांति बनाए रखें

उदयपुर में एक दर्जी की हत्या मंगलवार को कर दी गई थी. इसके बाद देश के कई हिस्सों में विरोध शुरू हो गए. कई राज्यों में धारा- 144 लागू कर दी गई. घटना की मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने भी निंदा की. अब जामा मस्जिद के शाही इमाम ने घटना की निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

  • Udaipur Killing : पाकिस्तान से जुड़ा हत्या का कनेक्शन, अरब देश और नेपाल में भी रह कर आया आरोपी...NIA ने दर्ज किया केस

राजस्थान के उदयपुर हत्याकांड में (Tailor Beheaded in Udaipur) बड़ा खुलासा सामने आया है. बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में आरोपियों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. दोनों में से एक आरोपी पाकिस्तान जाकर आया है. राजस्थान गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के मुताबिक आरोपी गौस मोहम्मद 45 दिन पाकिस्तान, कुछ दिन अरब देश और उसके बाद कुछ दिन तक नेपाल में रहकर आया था. वहीं, इस मामले में NIA ने केस दर्ज कर लिया है.

  • दिल्ली BJP के पूर्व मीडिया प्रभारी को मिली गर्दन काटने की धमकी

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा और पूर्व मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल ने पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. तमाम विरोध के बाद इन्हें पार्टी से निकाल दिया गया. इसी क्रम में नुपुर शर्मा के समर्थन के कारण उदयपुर में एक दर्जी की हत्या कर दी गई. अब नवीन जिंदल को भी ऐसे ही हत्या की धमकी मिली है.

  • छह अगस्त को होगा उप-राष्ट्रपति पद का चुनाव

उप-राष्ट्रपति पद का चुनाव छह अगस्त को होगा. आज इसकी घोषणा कर दी गई है. आपको बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होना है. एनडीए की ओर से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं.

  • दिल्लीवासी कोविड प्रोटोकॉल भूले तो कोरोना की चाल में आई तेज़ी

कोरोना की चाल में देश के अलग-अलग राज्यों में सुस्ती आई है, लेकिन इससे इतर दिल्ली में कोरोना के मामलों में बीते दो सप्ताह के दौरान जबरदस्त उछाल दर्ज किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बनाए गए कंटेन्मेंट जोन की संख्या में तो 70 फीसद के पार वृद्धि दर्ज की गई है.

  • इंडिगो एयरलाइंस की महिला कर्मचारी से छेड़छाड़, मेडिकल जांच और कानूनी कार्रवाई से इनकार

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में इंडिगो एयरलाइंस की महिला स्टाफ के साथ टैक्सी में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. हालांकि महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न होने से इनकार किया है. उसने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से भी मना किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • बिहार में ओवैसी की पार्टी टूटी, AIMIM के 4 विधायक RJD में शामिल

बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है. एआईएमआईएम के 4 विधायक आरजेडी में शामिल (Four AIMIM MLA joined RJD) हो गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान को छोड़कर सभी चारों विधायक औपचारिक तौर पर आरजेडी में शामिल हो गए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) के साथ सभी चारों विधायकों की मुलाकात के बाद ये फैसला हुआ. आगे पढ़ें पूरी खबर...

  • एकनाथ शिंदे और बागी विधायक, शक्ति परीक्षण के लिए कल गोवा होते हुए पहुंचेंगे मुंबई

शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि वह महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के खिलाफ विधानसभा में शक्ति परीक्षण के लिए गुरुवार को मुंबई जाएंगे.

  • सरकारी आदेशों का पालन करने के लिए ट्विटर को मिला चार जुलाई तक का समय

अगर ट्विटर सरकारी आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित नहीं करती है तो मध्यवर्ती का दर्जा खो सकती है जिसका मतलब होगा कि उसके मंच पर की जाने वाली सभी टिप्पणियों की जिम्मेदारी उसकी होगी.

  • भारतीय महिलाओं के सूटकेस में मिले जिंदा सांप, छिपकलियों, कछुओं समेत 109 जीव बरामद

थाइलैंड (Thailand) के अधिकारियों ने सोमवार को दो भारतीय महिलाओं को बैंकॉक (Bangkok) में सुवर्णभूमि एयरपोर्ट (Suvarnabhumi Airport) पर गिरफ्तार किया. इन पर कथित तौर से अपने सामान में 109 जीवित पशुओं की तस्करी करने का आरोप है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.