पंचतत्व में विलीन हुए राजू श्रीवास्तव, अब नहीं सुनाई देगी गजोधर भैया की आवाज

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 9:42 AM IST

Updated : Sep 22, 2022, 12:42 PM IST

Raju srivastava last rites in Nigambodh Ghat delhi

दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जा चुका है. उनकी शवयात्रा में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा, जिसके मद्देनजर पुलिस की तरफ से भी तमाम इंतजाम किए गए थे. Raju srivastava last rites in Nigambodh Ghat delhi

नई दिल्ली: दिवंगत हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया गया. (Raju srivastava last rites in Nigambodh Ghat delhi) इस मौके पर लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी. इस दौरान उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, हास्य कलाकार एहसान कुरैशी और सुनील पाल सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे. इससे पहले सुबह 8 बजे दिल्ली के दशरथपुरी से अंतिम यात्रा निकाली गई थी, जिसमें उनके शव के अंतिम दर्शन करने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. इसमें कानपुर से भी लोग काफी संख्या में दिल्ली आए थे. उनके निधन से हर कोई सदमे में है.

राजू श्रीवास्तव की शवयात्रा में लोगों का उमड़ा हुजूम

सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर कोई उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहा है. उनके पार्थिव शरीर की एंबुलेंस में दशरथपुरी निवास से पालम तक पैदल शव यात्रा निकाली गई, जिसके बाद निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनकी शवयात्रा में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे, जिसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस की तरफ से भी तमाम इंतजाम किए गए थे.

अंतिम विदाई में बिलख पड़े लोग

यह भी पढ़ें-राजू श्रीवास्तव ने इस गांव में किया था अपना पहला स्टेज शो, गजोधर नाम भी यही खोजा था

बता दें कि बीते 10 अगस्त को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से वे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. तब से लगातार उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. राजू की एंजियोग्राफी की गई तो उनके हार्ट के बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज निकला था. बुधवार को उनके निधन के बाद मनोरंजन जगत सहित पूरे देश में मातम पसर गया. वहीं प्रधानमंत्री सहित देश के कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Sep 22, 2022, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.