राज पार्क थाना पुलिस ने दो जुआरियों को किया गिरफ्तार, कैश बरामद

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 11:00 PM IST

delhi crime news

बाहरी जिले में संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जिले के डीसीपी द्वारा सख्त निर्देश जारी किए हुए है. इसी कड़ी में निर्देश का पालन करते हुए राज पार्क पुलिस ने दो जुआरी को धर दबोचा जो संगठित अपराध को बढ़ावा दे रहे थे. raj park police arrested two gamblers

नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के राज पार्क पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप तहत दो जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 1320 रुपये नकद, ताश के पत्ते, कार्बन पेपर और पैन बरामद किया.

जिले के डीसीपी समीर शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार 21 सितंबर को जब राज पार्क के बीट स्टाफ रात करीब 7 बजे के करीब बीट एरिया में पेट्रोलिंग के लिए ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान दो लोग खुले क्षेत्र में जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने समय गंवाए दोनों को पकड़ लिया. डीसीपी समीर शर्मा के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रदीप कुमार और पिंटू उपाध्याय के रूप में हुई. दोनों ही दिल्ली के सुल्तानपुरी के निवासी है.

दो जुआरियों को किया गिरफ्तार

वहीं, रोहिणी सेक्टर-3 इलाके में कार पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दरअसल रोहिणी सेक्टर 3 में नर्सिंग होम के अंदर डॉक्टर मरीजों का इलाज करने के लिए आए थे. मरीजों का इलाज करने के बाद जब डॉक्टर बाहर आए तो उनकी गाड़ी हॉस्पिटल के आगे चोरी हुई पाई गई. जिसके बाद अस्पताल की जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो साफ नजर आया कि चोर कार से आए थे और कार चुरा ले गए. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

कार चोरी का सीसीटीवी

ये भी पढ़ें : रोहिणीः बेहतर लाइफस्टाइल की चाह में अपराध की दुनिया में कदम रखनेवाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

इससे पहले रोहिणी जिले की बेगमपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो बेहतर लाइफस्टाइल के लिए जुर्म की दुनिया में कदम रख बैठे. पुलिस ने इस गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक लूटी गई मोटर साइकिल, एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.