डीयू के नए कुलपति अक्टूबर के पहले सप्ताह में संभाल सकते हैं पदभार

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 9:19 AM IST

Professor Yogesh Singh

दिल्ली विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह होंगे, जो अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में पदभार ग्रहण करेंगे. प्रोफेसर योगेश सिंह का कार्यकाल नियुक्ति से लेकर 5 वर्ष तक के लिए रहेगा.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के नए कुलपति की तलाश पूरी हो गई है. डीयू के नए कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह हैं. फिलहाल वह दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वह फिलहाल औपचारिकताओं को पूरा कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि वह अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में पदभार ग्रहण कर लेंगे.

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में 8 माह तक कुलपति का पद खाली रहने के बाद 22 सितंबर को कुलपति की तलाश पूरी हो गई. प्रोफेसर योगेश सिंह को दिल्ली विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है. वह फिलहाल दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में कुलपति है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वह अक्टूबर के पहले सप्ताह या नवरात्रों के दौरान पदभार ग्रहण करेंगे. इस दौरान वह दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण करने से पहले औपचारिकताओं को पूरा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi University : फाइनल ईयर साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए खुल गया कॉलेज, जानिए नए नियम



बता दें कि प्रोफेसर योगेश सिंह का कार्यकाल नियुक्ति से लेकर 5 वर्ष तक के लिए है. वहीं कार्यवाहक कुलपति के तौर पर प्रोफेसर पीसी जोशी पदभार संभाल रहे हैं. मालूम हो कि डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी को अनियमितता के कारण निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद से ही प्रोफेसर पीसी जोशी को कुलपति का पदभार सौंपा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.