सदर बाजार में बढ़ रही है जाम की समस्या, एसोसिएशन ने दी प्रदर्शन की धमकी

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 9:03 AM IST

सदर बाजार

पुरानी दिल्ली का सदर बाजार एक ऐतिहासिक बाजार है. इन दिनों इस इलाके में जाम की समस्या बढ़ (Problem of jam is increasing in Sadar Bazar) गई है. गोदाम से दुकान तक सामान ढुलाई में लगे ठेलों की लंबी लाइन लग जाती है. ई-रिक्शा और ऑटो वाले रोड को अवैध तरीके से कब्जा कर लेते हैं.

नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली स्थित सदर बाजार में जाम लगने की समस्या सामने आ रही है. इससे स्थानीय दुकानदार का कारोबार काफी प्रभावित हो रहा है. हालत यह है कि रात को भी बाजार से निकलना मुश्किल हो गया है. प्रमुख चौक-चौराहों से लेकर अंदर गलियों तक जाम लग रहा है. गोदाम से दुकान तक सामान ढुलाई में लगे ठेलों की लंबी लाइन लग जाती है क्योंकि आगे चौराहों पर ऑटो और ई-रिक्शा की वजह से जाम लग जाता है. व्यापारियों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस नदारद रहती है, जिसकी वजह से पूरे बाजार में जाम (Problem of jam is increasing in Sadar Bazar) लगा रहता है.

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि रात को दुकान बंद करने के बाद व्यपारियों को घर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं ग्राहकों को आने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस जाम की वजह से कई ग्राहकों के जेब भी कट जाते हैं. उन्होंने कहा कि सदर बाजार के 12 टूटी, कुतब रोड, सिंगाड़ा चौक, सदर थाना चौक, पुल मिठाई रोड आदि इन सभी जगहों पर जाम लगा रहता है.

सदर बाजार

ये भी पढ़ेंः फ्लाई ओवर के बाद भी खत्म नहीं हाे रही जाम की समस्या, शालीमार बाग में जाम से लाेग परेशान

परमजीत सिंह पम्मा ने कहा सदर बाजार में जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना की वजह से पहले काम ठप था लेकिन अब बाजार फिर से खुला है तो व्यापारियों का आना-जाना शुरू हुआ है. ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों से सभी चौक पर जाम हटाने के लिए मौजूद रहने का आग्रह किया है. इन जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के नहीं होने से जाम की समस्या बढ़ रही है. जाम की वजह से व्यापारी और मजदूर जाने से कतराते हैं. आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए इससे काफी नुकसान हो रहा है. ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा वाले अवैध तरीके से रोड को कब्जा कर लेते हैं. इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. अगर इसका हल नहीं हुआ तो फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन प्रदर्शन शुरू करेगा.

ये भी पढ़ेंः जहां कुछ महीने पहले सरपट दौड़ती थी गाड़ियां, अब लगता है लंबा जाम

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.