रोहिणी जेल के वार्डर पर सुआ से कैदियों ने किया हमला, हालत स्थिर

author img

By

Published : May 7, 2022, 10:34 PM IST

Prisoners attacked warder of Rohini Jail with a needle

दिल्ली के रोहिणी जेल नम्बर 10 में शनिवार शाम 07:35 बजे लॉकिंग-अप टाइम में जब कैदियों को लॉक इन किया जा रहा था. उस वक़्त दो कैदियों प्रमोद उर्फ चोटी और अमित उर्फ मीता ने लॉक होने से मना कर दिया. जब जेल के हेड वार्डर बिक्रम दहिया उन्हें लॉक करने का प्रयास कर रहे थे.

नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी जेल नम्बर 10 में शनिवार शाम 07:35 बजे लॉकिंग-अप टाइम में जब कैदियों को लॉक इन किया जा रहा था. उस वक़्त दो कैदियों प्रमोद उर्फ चोटी और अमित उर्फ मीता ने लॉक होने से मना कर दिया. जब जेल के हेड वार्डर बिक्रम दहिया उन्हें लॉक करने का प्रयास कर रहे थे. तभी उन्होंने हैंड मेड शार्प सुआ से उन पर हमला कर दिया. जिसके बाद जेलकर्मियों और अन्य कैदियों की सहायता से उन पर काबू पाया गया.



हेड वार्डर बिक्रम दहिया के पेट में बाईं तरफ छेद हो गया. हाथों पर 2-3 जगह हल्के जख्म हो गए हैं. पेट के घाव ज्यादा गहरे नहीं हैं. उनके महत्वपूर्ण ऑर्गन को इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

Prisoners attacked warder of Rohini Jail with a needle
रोहिणी जेल के वार्डर पर सुआ से कैदियों ने किया हमला, हालत स्थिर



उन्हें घायल अवस्था में बाबा साहब अम्बेडकर हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां से बाद में उन्हें रोहिणी के सरोज हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. आरोपी कैदियों के खिलाफ कानून के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.