पुलिस और सांसद ने की आम लोगों के साथ जिला स्तरीय मीटिंग

पुलिस और सांसद ने की आम लोगों के साथ जिला स्तरीय मीटिंग
द्वारका जिले के डीसीपी ऑफिस कॉम्प्लेक्स में पश्चिमी दिल्ली के सांसद और पुलिस ने द्वारका के स्थानीय लोगों ने साथ मीटिंग का आयोजन किया.
नई दिल्ली: द्वारका जिले के डीसीपी ऑफिस कॉम्प्लेक्स में पश्चिमी दिल्ली के सांसद के साथ द्वारका के लोगों ने मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में संसद के अलावा, पुलिस कप्तान और द्वारका जिले के सभी थानों के एसएचओ भी मौजूद थे.
इस मीटिंग का उद्देश्य पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल और विश्वास स्थापित करना था. इस मीटिंग में आम जनों, आरडब्लूए और एमडब्लूए के प्रतिनिधियों ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर अपनी शिकायत और सुझावों को उनसे साझा किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप
