तिलक विहारः दिल्ली सरकार का कचरा न फेंके का पोस्टर, वहीं लगा कूड़े का ढेर

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 6:37 PM IST

Etv Bharat

पश्चिमी दिल्ली के तिलक विहार इलाके में सड़क के किनारे कूड़े के ढेर से स्थानीय नागरिकों और आने-जानेवाले लोगों का काफी समस्याएं (Peoples problems increased due to piles of garbage) हो रही है. चौंकाने वाली बात यह है कि ये कूड़े के ढेर वहां लगे हैं, जहां पर दिल्ली सरकार की तरफ से कचरा न फेंकने को कहा गया है.

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के तिलक विहार इलाके में सड़क के किनारे लगे कचरों के ढेर से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना (Peoples problems increased due to piles of garbage) करना पड़ रहा है. आश्चर्य की बात है कि इसी जगह पर दिल्ली सरकार की तरफ से कचरा इधर-उधर न फेंकने वाला संदेश वाला पोस्टर भी लगा है और लोग वहीं पर कूड़े का ढेर लगा दिए हैं. लोगों की अनगिनत शिकायतों के बाद भी इस पर अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया है.

मामला तिलक विहार को शाहपुर से जोड़ने वाली सड़क की हैं, जहां कूड़े का अंबार लगा है. सड़क के किनारे फैला कचरा यहां की बदहाली और स्थानीय प्रशासन की उदासीनता का प्रमाण है. यहां फैले इस कचरे की वजह से आने-जाने वाले और आस-पास रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि कचरे की बदबू की वजह से यहां पर सांस लेने में दिक्कत तो होती है, साथ ही इनसे बीमारियों के फैलने का भी अंदेशा बना रहता है.

कूड़े का ढेर लगने से लोगों को परेशानी

ये भी पढ़ेंः भलस्वा लैंडफिल साइट पर आप कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, 16 अन्य साइट बनाने का विरोध

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन अब तक किसी ने कोई सुध नहीं ली. एक तरफ तो दिल्ली सरकार सफाई, स्वच्छता की बात करती है वहीं दूसरी ओर इन जैसी तस्वीरें उनके दावों की पोल खोलती नजर आती है. लोगों ने बताया कि यहां के विधायक जनरैल सिंह और निगम पार्षद बिट्टू सिंह दोनों ही आम आदमी पार्टी के हैं और कई बार उन तक इसकी शिकायत भी की गई, बावजूद इसके इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.