शराब की ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर धोखाधड़ी, 200 से अधिक लोग हुए ठगी का शिकार

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 8:00 AM IST

Etv Bharat

दिल्ली पुलिस ने शराब की ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है. आरोपी शराब की ऑनलाइन आपूर्ति के नाम पर 200 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है. Online delivery fraud of liquor in Delhi

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शराब की ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है. बाहरी उत्तरी जिला साइबर पुलिस ने एक मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. आरोपी अभी तक शराब की आपूर्ति के नाम पर 200 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है. Online delivery fraud of liquor in Delhi.

बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी देवेश कुमार महला ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीआरपी पोर्टल पर एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि यूट्यूब चैनल देखते समय स्क्रीन पर शराब की होम डिलीवरी के लिए एक फोन नंबर दिखाई दिया. शिकायतकर्ता ने दिए गए मोबाइल नंबर पर काॅल किया, जिसके बाद उसे एक बार कोड भेजा गया और ओटीपी भी मांगी गई. जिसे उन्होंने साझा किया और उसके बाद से कुल विभिन्न लेनदेन में उनके खाते से ₹78,374 का फ्रॉड हो गया. पैसे के लेनदेन के बाद आरोपी ने फोन नंबर ब्लॉक कर दिया और दोबारा फोन नहीं उठाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस एक्शन मे आई और एक विशेष टीम का गठन इंस्पेक्टर रमण कुमार सिंह की देख रेख में किया गया. टीम को जांच के दौरान पता चला कि राजस्थान के भरतपुर जिले (मेवात) के कामा तहसील के झेंझपुरी गांव में मोबाइल नंबर चालू है. साइबर थाना के एसआई जगदीप नारा के नेतृत्व में टीम को जांच के लिए आउटर नॉर्थ थाना से भरतपुर जिला भेजा गया. टीम ने छापेमारी कर अजहरुद्दीन खान को गिरफ्तार किया और तीन एंड्रॉइड मोबाइल फोन और कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक बेसिक कीपैड फोन बरामद किया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग इलाके से तीन ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान पुलिस ने खुलासा किया की पिछले एक साल से पूरे एनसीआर में यह शक्स कई लोगों को ठग चुका है. उसके द्वारा पोस्ट किया गया गूगल ऐड भी यूट्यूब पर चलता है, यूट्यूब देखते समय शराब के होम डिलीवरी के साथ जालसाजों का नंबर स्क्रीन पर फ्लैश हो जाता था और लोग दिए गए नंबर पर शराब की होम डिलीवरी के लिए कॉल किया करते थे. पीड़ित को फोन पर फर्जी तरीके से क्यूआर या बार कोड स्कैन से भुगतान करने अथवा ओटीपी पूछकर शेल खातों में मनी ट्रांसफर करने के लिए कहा गया था. फिल्हाल आरोपी की गिरफ्त में है और पुलिस उसके खिलाफ आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.