जैन नगर में गिरी 4 मंजिला इमारत, लोगों में डर और दहशत का माहौल

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 9:07 PM IST

जैन नगर इमारत गिरी

दिल्ली के बेगमपुर थाना क्षेत्र के जैन नगर में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक चार मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. इससे लोगों में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हादसे के बाद लोगों ने कंझावला रोड को जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया.

नई दिल्ली: बेगमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैन नगर में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. इससे इलाके में हड़कंप का माहौल बन गया. दरअसल, शनिवार सुबह जैन नगर में चार मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. गनीमत रही कि हादसे में कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. बीती रात ही आस-पड़ोस के लोगों ने घर में रह रहे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया था.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इमारत पिछले काफी समय से जर्जर हालत में बनी हुई थी, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मैन रोड पर जाम लगा दिया. लोगों ने घंटों तक इस रोड पर स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इलाके में पानी की निकासी न होने के कारण जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे इस तरह के हादसे की आशंका आए दिन बनी रहती है.

जैन नगर इमारत गिरी

विरोध-प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों में स्थानीय जनप्रतिनिधि और दिल्ली सरकार के खिलाफ भारी रोष का माहौल देखने को मिला. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स थी. विरोध-प्रदर्शन के चलते राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आखिरकार घंटों बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि के पहुंचने के बाद लोगों ने रास्ते को खोला गया, जिसके बाद आवाजाही सामान्य हुई.

प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारी

ये भी पढ़ें-दिल्ली : तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिरी, एक की मौत

ग़नीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई. जैन नगर में चार मंजिला इमारत के ढहने से आस-पड़ोस के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग डर के साए में जी रहे हैं कि कब कौन सा हादसा हो जाए. ऐसे में देखना लाजमी होगा स्थानीय जनप्रतिनिधि और संबंधित विभाग इस तरह की स्थिति पर कब तक सुध लेता है.

पुलिस का पहरा
पुलिस का पहरा

ये भी पढ़ें-तुर्कमान गेट इलाके में पांच मंजिला निर्माणाधीन इमरात ढही, आसपास के मकानों को नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.