बुजुर्गों और कम पढ़े-लिखों के साथ करते थे ठगी, पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 2:03 PM IST

Nihal Vihar police arrest 2 cheater

दिल्ली की निहाल विहार थाना पुलिस ने बुजुर्ग के साथ 34 हजार रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में इनके पास से 16 एटीएम कार्ड, स्वाइप मशीन सहित अन्य समान बरामद किया गया है.

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के निहाल विहार थाना की पुलिस टीम ने एटीएम पर लोगों से कार्ड की ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सुमित और रोहित के रूप में हुई है. ये सुल्तानपुरी इलाके के रहने वाले हैं.

डीसीपी आउटर परविंदर सिंह के अनुसार इनके पास से 16 एटीएम कार्ड, स्वाइप मशीन और बाइक बरामद किया है. इन ठगों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एटीएम के आसपास सादे कपड़ों में पुलिस की तैनाती की थी, जिसके बाद यह दोनों गिरफ्तार किए गए. यह लोग बुजुर्गों और कम पढ़े लिखे लोगों को टारगेट करते थे.

27 अगस्त को भी इन्होंने निहाल विहार के रहने वाले एक बुजुर्ग के साथ कार्ड की ठगी को उस वक़्त अंजाम दिया जब वो अध्यापक नगर के एक एटीएम पर कैश निकालने पहुँचे थे. जहां उनके पीछे खड़े एक युवक ने मदद करने के नाम पर उनका कार्ड बदल लिया और कहा कि आपके कार्ड में कुछ टेक्निकल इश्यू है.

घर पहुंचने पर बुजुर्ग को कार्ड बदले जाने का पता चला. कुछ समय बाद जब एकाउन्ट चेक करवाया तो उसमे से लगभग 34 हजार रुपये के ट्रांजेक्शन का पता चला, जिस पर पीड़ित बुजुर्ग ने 4 सितंबर को निहाल विहार पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज करवाई.

ये भी पढ़ें: सावधानः अब सोशल मीडिया अपग्रेडेशन का इस्तेमाल कर अपराधी बना रहे साइबर ठगी के शिकार



मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएचओ महावीर सिंह के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल पवन, कॉन्स्टेबल देवेंद्र, कॉन्स्टेबल सुरेंद्र और कॉन्स्टेबल संदीप की टीम को जांच में लगाया गया. पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए आरोपी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियों को इकट्ठा कर लोकल इंटेलिजेंस को एक्टिवेट किया और उनसे मिली गुप्त सूचना के आधार पर दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो बुजुर्गों और कम पढ़े लोगों को कैश निकलने में मदद के नाम पर उनका पिन जानने के बाद कार्ड को बदल देते थे और बाद में वो उस कार्ड से निकासी को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.