मोहन गार्डेन इलाके में अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई को डिटेंशन सेंटर भेजा गया

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 2:04 PM IST

Nigerian living illegally in Mohan Garden area sent to detention center

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस लगातार जांच और पूछताछ कर रही है. उत्तम नगर की पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे एक नाइजीरियन नागरिक को पकड़ा है. उसे डिपोर्ट करने के लिए डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है.

नई दिल्ली : दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस लगातार जांच और पूछताछ कर रही है. उत्तम नगर की पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे एक नाइजीरियन नागरिक को पकड़ा है.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार एसीपी डाबड़ी अनिल दुरेजा की देखरेख में इसे इंस्पेक्टर गोविंद सिंह और कॉन्स्टेबल प्रवीण की टीम ने पकड़ा है. इसकी पहचान Chritopher Tochukhwu Nnaemeka के रूप में हुई है. ये नाइजीरिया का रहने वाला है. यह मोहन गार्डेन इलाके में किराए के मकान में रह रहा था.



पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर अवैध रूप से इलाके में रह रहे अफ्रीकी नागरिक से पूछताछ के दौरान वैलिड वीजा और पासपोर्ट की मांग की, लेकिन वह भारत में रहने के लिए कोई वैलिड डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाया. इसका वीजा एक्सपायर हो चुका है. ओवर स्टेइंग को लेकर भी वो कोई सपोर्टिव डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाया. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए उसे FRRO के समक्ष पेश किया. जहां से उसे डिपोर्ट करने के लिए डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.