दिल्ली में नाम बदलने की राजनीति फिर हुई तेज, आदेश गुप्ता सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

author img

By

Published : May 10, 2022, 8:47 PM IST

delhi news

देश की राजधानी दिल्ली में गरमाए सियासी माहौल के बीच एक बार फिर नाम बदलने की राजनीति तेज हो गई है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने राजधानी दिल्ली में लुटियन जोन में स्थित तुगलक रोड अकबर रोड बाबर लेन औरंगजेब लेन का नाम बदलने के मद्देनजर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के वाइस चेयरमैन समेत सभी सदस्यों को पत्र लिखा है.

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों सियासी माहौल गरमाया हुआ है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मंगलवार को सुबह 11:30 बजे प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि देश आजादी का 75वां वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. देश की आजादी के लिए महान स्वतंत्र सेनानियों और वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. लेकिन यह हमारे देश का दुर्भाग्य रहा है कि 1947 में आजादी तो मिली लेकिन उस आजादी की एक बहुत बड़ी कीमत धर्म के आधार पर हुए विभाजन के तौर पर चुकानी पड़ी. लेकिन आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति के चलते देश की राजधानी दिल्ली के अंदर लुटियन जोन में सड़कों के नाम विदेशी आक्रांताओं के नाम पर रखे. दिल्ली में जिन 40 गांवों के नाम विदेशी आक्रांताओं के नाम पर हैं उनके नाम बदलने के लिए भी दिल्ली बीजेपी ने आवाज उठाई है. इसमें से एक गांव मोहम्मदपुर का नाम बदलकर माधवपुरम कर दिया है.

आदेश गुप्ता ने कहा कि मैं एक बात यह कहना चाहता हूं कि कल महाराणा प्रताप की 482वीं जयंती थी. सिखों के अंतिम गुरु, गुरु गोविंद सिंह जिन्होंने खालसा पंथ की स्थापना की थी. इस देश की रक्षा के लिए अपने सर्वस्व को बलिदान किया. खुदीराम बॉस जनरल बिपिन रावत महा ऋषि वाल्मीकि एक कुछ ऐसे महान व्यक्तित्व है जिनसे देश की आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी. सिखों के दसवें गुरु,गुरु गोविंद सिंह के नाम पर राजधानी दिल्ली में स्थित तुगलक लेन का नाम बदलकर रखना चाहिए. दिल्ली बीजेपी ने इसी संबंध में एक पत्र नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन को लिखा है, जिसकी प्रतिलिपि केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सभी सदस्यों को भेजी गई है.

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता

गुप्ता ने कहा कि कल जब हम महाराणा प्रताप जयंती मना रहे थे उस समय हमें याद आया कि दिल्ली के अंदर अकबर रोड है. वही अकबर जिसके खिलाफ महाराणा प्रताप ने अपने पूरे जीवन भर संघर्ष किया. देश के वीर सपूत महाराणा प्रताप के नाम पर अकबर रोड का नाम होना चाहिए. साथ ही औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम लेन करना चाहिए.

आदेश गुप्ता हुए ट्रोल

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने राजधानी दिल्ली में विभिन्न सड़कों के नाम बदलने को लेकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सभी सदस्यों और वाइस चेयरमैन को पत्र लिखा था. पत्र सुर्खियों में आते ही आदेश गुप्ता को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. दरअसल पत्र में दिल्ली बीजेपी ने तुगलक लेन का नाम बदलकर सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के नाम पर रखने की बात कही थी. पत्र में यह कहा गया है कि पूरा देश गुरु गोविंद सिंह जी का 400वां प्रकाश पर्व मना रहा है,जो कि गलत है. असल में देश ने इस वर्ष गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व को मनाया है. सोशल मीडिया पर यह कहा गया कि आदेश गुप्ता, सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ आजकल ज्यादा रहते हैं. उन्हें इतना भी नहीं पता कि सिखों के किस गुरु का 400वां प्रकाश पर्व देश मना रहा है.

ये भी पढ़ें : कुतुब मीनार को बताया विष्णु स्तंभ, पढ़ी हनुमान चालीसा

बीजेपी ने इन लेन के नाम बदलने की मांग की

delhi news
बीजेपी का पत्र

- नई दिल्ली के लुटियन जोन में स्थित तुगलक रोड जो मुगल काल की गुलामी का प्रतीक है उसका नाम बदलकर सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के नाम पर रखा जाए.
- मुगल बादशाह अकबर के नाम पर लुटियन जोन में जो सड़क का नाम है उसका नाम भारत के वीर योद्धा महाराणा प्रताप के नाम पर रखा जाए.
- औरंगजेब लेन का नाम डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ले रखा जाए.
- बाबर लेन का नाम देशभक्त क्रांतिकारी खुदीराम बोस के नाम पर रखा जाए.
- हुमायूं रोड का नाम आदि कवि के रूप में प्रसिद्ध महर्षि बाल्मीकि के नाम पर रखा जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.