बारिश से दिल्ली देहात के किसानों का हुआ बुरा हाल, मजदूरों को देने के लिए नहीं बचे पैसे

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 10:55 AM IST

Najafgarh farmers facing Financial scarcity due to rain

दिल्ली में लगातार हो रही बारिश का सीधा असर फसलों पर पड़ रहा है. कई सब्जियां और फसलें इससे नष्ट हो रही हैं. जिसके कारण किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं. बारिश अब किसानों के लिए आफत साबित हो रही है. दिल्ली में किसानों को बारिश के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

नई दिल्ली: लगातार 3 दिनों से हो रही बारिश की वजह से दिल्ली के किसान परेशान हैं. दिल्ली देहात के नजफगढ़, दिचाऊं, बक्करवाला आदि इलाकों के किसानों के लिए यह बारिश अब आफत बन गई है. जिसकी वजह से किसानों पर फसलों की बर्बादी और आर्थिक तंगी की दोहरी मार पड़ रही है.

तस्वीरें दिल्ली देहात के खेतों की हैं, जिनमें आप साफ देख सकते हैं कि खेतों में लगी गोभी की फसलें पानी मे डूब कर बर्बाद हो चुकी हैं. खेती करने वाले किसान ने बताया कि खेतों में पानी भरने की वजह से इनमें लगी सब्जियां बर्बाद हो चुकी हैं और उनको इस वजह से लाखों का नुकसान हो रहा है.

आर्थिक तंगी की मार झेल रहा किसान

किसान ने बताया कि एक किल्ले खेत पर 40 से 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. कई किल्लों में लगाई गई गोभी, मूली, भिंडी और पालक की फसलें बहुत ज्यादा बारिश की वजह से बर्बाद हो चुकी हैं. लाखों के कर्जे में डूब किसानों का कहना है कि आज उनके पास मजदूरों को देने लायक भी पैसे नहीं हैं.

यह भी पढ़ें:- किसानों की आय बढ़ाने के लिए चलेगा 'The Million Farmers School'

यह भी पढ़ें:-बारिश ने किसानों का किया भारी नुकसान, सब्जी और धान की फसल बर्बाद

किसानों ने अपनी दिक्कतों को जाहिर करते हुए सरकार से मदद की गुहार लगाई और कहा कि सरकार उनके नुकसान को देखते हुए उन्हें इसके लिए मुआवजा दे. जिससे वह कर्ज से उबर कर फिर से खेती की शुरुआत कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.