मुस्लिम महिला ने तीन लड़कों पर लगाया धार्मिक उन्माद का आरोप, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 10:35 PM IST

Muslim woman accuses three boys of religious frenzy

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सदर बाजार पुलिस को पीसीआर कॉल मिली कि कुछ लड़कों ने मुस्लिम महिला से बदसलूकी की है. खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां उन्हें महिला और उसका भाई मौके पर मिले. महिला ने आरोप लगाया कि तीन आरोपियों ने जबरन उससे धार्मिक नारे लगवाए.

नई दिल्ली: सदर बाजार थाना इलाके में देर रात हड़कंप मच गया, जब एक मुस्लिम महिला ने तीन लोगों पर धार्मिक उन्माद करने का आरोप लगाया. घटना की सूचना सदर बाजार थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई. मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस टीम को पता चला कि महिला से किसी प्रकार के धार्मिक नारेबाजी नहीं कराई गई. आरोपी तीनों युवक महिला के मकान मालिक व पड़ोसी हैं. जो महिला से अपना मकान खाली कराना चाह रहे थे. जिसको लेकर दोनो पक्षों में विवाद चल रहा है. तीनों लड़के शराब के नशे में थे, जिन्होंने महिला और उसके भाई से देर रात बदसलूकी की.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि घटना रात करीब 3:00 बजे की है. जब सदर बाजार पुलिस को पीसीआर कॉल मिली, कुछ लड़कों ने महिला से बदसलूकी की है. खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां उन्हें महिला और उसका भाई मौके पर मिले महिला ने आरोप लगाया कि तीन आरोपियों ने जबरन उससे धार्मिक नारे लगवाए हैं.

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने महिला से पूछताछ की, तो महिला ने अपना बयान बदल दिया. जांच में पता चला कि महिला आरोपियों के किराएदार है, जो उसे मकान खाली करने के लिए कह रहे थे. इसी बात पर सोमवार देर रात महिला से मकान खाली करने को लेकर अपने मकान मालिक पर धार्मिक नारे लगवाने और बदसलूकी करने का आरोप लगाया.

पढ़ें: यमन में भारतीय महिला को मौत की सजा मामले में केंद्र काे निर्देश देने से हाईकाेर्ट ने किया इनकार

पुलिस अब आरोपी लड़के के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है और महिला से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.