सांसद मनोज तिवारी ने चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों से पौधा लगाने का आग्रह

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 3:15 PM IST

Etv Bharat

BJP 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश भर में सेवा पखवाड़ा मना रही है. इस कड़ी में तिवारी ने स्वच्छता अभियान और जल संरक्षण (Cleanliness drive and water conservation) को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया और खुद भी सफाई की.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है. इसी के तहत राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मानव सेवा के लिए जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर सेवा पखवाड़ा मना रहे हैं.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा झील पार्क में सांसद मनोज तिवारी ने सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान और जल संरक्षण (Cleanliness drive and water conservation) को लेकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया और खुद झील की सफाई में भाग लिया. कार्यक्रम में सांसद मनोज तिवारी के साथ संगठन मंत्री सिद्धार्थन नवीन, शाहदरा जिले के अध्यक्ष मास्टर विनोद, रोहतास नगर से विधायक जितेंद्र महाजन और भारी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं मौजूद रहे.

सांसद मनोज तिवारी ने पौधरोपण कर लोगों को यह भी संदेश दिया कि वह अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाएं, क्योंकि वृक्ष हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. हमें शुद्ध ऑक्सीजन देते हैं और प्रदूषण को कम करने में अहम भूमिका निभाते हैं.

सेवा पखवाड़ा

तिवारी ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ने समय-समय पर अपने करोड़ों कार्यकर्ताओं के दम पर यह साबित किया कि सेवा और समर्पण ही उनकी राजनीति का आधार है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सबको साथ लेकर सबके विकास के लिए अंत्योदय के सिद्धांत पर चलकर एक ऐसी प्रशासनिक व्यवस्था दी है, जिसमें समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का भी विकास हुआ है और यही कारण है कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने का आह्वान किया तो करोड़ों कार्यकर्ता जन सेवा में समाज के बीच दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आदिवासी समाज ने जंतर मंतर पर पीएम मोदी के जन्मदिन पर किया भव्य कार्यक्रम

तिवारी ने कहा कि चाहे कोरोना जैसी भयानक महामारी हो या कोई अन्य प्राकृतिक त्रासदी, सेवा का अवसर मिलने पर सेवा भाव से समाज के कल्याण के लिए काम कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह सिद्ध किया है कि राजनैतिक सत्ता नहीं, बल्कि समाज की सेवा ही भारतीय जनता पार्टी की कार्य पद्धति का आधार है. उन्होंने कामना की कि जिस तरह करोड़ों कार्यकर्ताओं एवं देशवासियों के सहयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने के मार्ग पर अग्रसर हैं, भगवान उन्हें लंबी आयु प्रदान करें.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.