मुंडका अग्निकांड : परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद हंस राज हंस, सख्त कार्रवाई का आश्वासन

author img

By

Published : May 14, 2022, 5:07 PM IST

दिल्ली के मुंडका अग्निकांड पर भाजपा सांसद हंस राज हंस ने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी है उसे बख्शा नहीं जाएगा.

नई दिल्ली : मुंडका अग्निकांड में परिजनों से मिलने भाजपा सांसद हंस राज हंस संजय गांधी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने हादसे में दुख जताते हुए मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह हादसे के बारे में रात से ही पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.

दरअसल मुंडका हादसे के बाद से ही अलग-अलग पार्टियों के नेता और जनप्रतिनिधि द्वारा परिजनों से मिलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली के संजय गांधी अस्पताल में परिजनों से मिलने के लिए भाजपा सांसद हंसराज हंस पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों से बात कर घायलों के बारे जानकारी ली. साथ ही शवों की शिनाख्त को लेकर भी बातचीत की.

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन

इस दौरान भाजपा सांसद हंसराज हंस ने परिजनों से बातचीत कर हर संभव सहायता देने की भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना में सभी डिपार्टमेंट के लोग दोषी हैं. यह दर्दनाक हादसा सभी की लापरवाही के चलते हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह इस पूरे हादसे को लेकर रात से ही संपर्क में हैं और पल-पल की जानकारी खुद ले रहे हैं. भाजपा सांसद हंसराज हंस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी है उसे बख्शा नहीं जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.