बटालियन ने वृद्धाश्रम में मनाया मातृ दिवस

author img

By

Published : May 12, 2022, 7:56 PM IST

delhi news

मेरी तकदीर में एक भी गम नहीं होते अगर किस्मत लिखने का हक मेरी मां को होता, यह महज कहावत नहीं है, बल्कि वास्तविकता में मां का दिल कुछ ऐसा ही होता है. मां के इसी विशाल हृदय को नमन करते हुए देशभर में 8 मई को मदर्स डे के रूप में मनाते हुए मातृशक्ति को सम्मानित किया गया.

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद स्थित पुस्ता रोड पर आरएएफ 103 बटालियन ने वृद्ध आश्रम में मातृ दिवस बुजुर्ग महिलाओं के साथ मनाया. इस दौरान वृद्ध महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया. महिलाओं को फल मिठाई कपड़े और जरूरत का सामान वितरण किया गया. सेना का सम्मान पाकर वृद्ध महिलाएं बेहद खुश नजर आईं. खुशी की चाह में यह वृद्ध महिलाएं अपनों का प्यार पाकर जी भर कर नाचती भी नजर आई

आरएएफ 103 बटालियन के कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह पीएम ने मातृ शक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला और संदेश दिया कि हमें बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए. अपने बड़ों का आशीर्वाद लेना चाहिए. हमें अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए ताकि बुढ़ापे में बच्चे अपने माता-पिता का सहारा बने. माता-पिता को वृद्ध आश्रम में न्यू दर्द के साथ रहना ना पड़े, इंदिरा दुर्गो के चेहरे पर खुशियां लाने के लिए आरएएफ 103 बटालियन ने अपना सहयोग दिया और वृद्ध बुजुर्गों को गले लगाकर उन्हें अपनापन भी दिया. इस मौके पर बटालियन केअधिकारीगण और उनका स्टाफ वृद्ध आश्रम के स्टाफ ने सहयोग किया और धूमधाम से मातृ दिवस को मनाया.

वृद्धाश्रम में मातृ दिवस

दिल्ली के रोहिणी इलाके में मदर्स डे के अवसर पर मातृशक्ति को सम्मानित किया गया. वृद्ध आश्रम में एक सामाजिक संस्था क्रिस्टा आईवीएफ के सहयोग से "मातृत्व दिवस" के रूप में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों महिलाओं को पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया गया. इस दौरान बुजुर्ग महिलाओं ने नाचते गाते हुए इस दिन के जश्न को मनाया.

ये भी पढ़ें : Mother's Day 2022: 'मां' के लिए जान्हवी कपूर का सुंदर पोस्ट, बोलीं- रोज महसूस करती हूं

कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 9 में भी देखने को मिला, जहां शिव आश्रय वृद्ध आश्रम में क्रिस्टा आईवीएफ के सहयोग से "मातृत्व दिवस" के रूप में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वृद्धावस्था-वर्तमान परिवेश के विषय पर एक परिचर्चा एवं मनोरंजन था जिसमें बुजुर्गों की सामाजिक, पारिवारिक समस्याओं और उनके स्वास्थ्य पर चिंतन किया गया. कार्यक्रम में बुजुर्गों के मनोरंजन हेतु गीत संगीत, कॉमेडी, ऐक्टिंग का भी आयोजन किया गया. मातृत्व दिवस के अवसर पर क्रिस्टा आईवीएफ की तरफ से सभी बुजुर्ग महिलाओं को पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया गया. इस दौरान बुजुर्ग महिलाओं ने नाचते गाते हुए इस दिन के जश्न को मनाया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.