कालकाजी क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए कब मिलती हैं विधायक, लोगों से सुन लीजिए

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 1:50 PM IST

MLAs do not meet to solve the problem of Kalkaji area

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के लोग अलग-अलग समस्याओं से परेशान हैं. समस्या के सामाधान के लिए जब विधायक के पास जाते हैं ताे उनसे मुलाकात नहीं हाेती. लाेगाें में इस बात काे भी लेकर आक्राेश था कि विधायक आतिशी ना के बराबर क्षेत्र में मिलती हैं.

नई दिल्ली: कालकाजी क्षेत्र के आरडब्ल्यूए के लोग सोमवार को विधायक ऑफिस क्षेत्र की समस्याओं काे बताने विधायक के पास पहुंचे. इनकी समस्या तब और बढ़ गयी जब विधायक से उनकी मुलाकात नहीं हुई. लोगों ने बताया कि क्षेत्र में पार्क की समस्या है, सीवर डालने के लिए गलियों को खाेद कर छोड़ दिया गया है. इन तमाम समस्याओं से जनता जूझ रही है, लेकिन उसका समाधान नहीं हो रहा है.

विधायक ऑफिस में ज्ञापन देने आए लोगों ने बताया कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के इलाकों में कई समस्याएं मौजूद हैं, जिससे यहां की जनता जूझ रही है. उनको परेशानी हो रही है. कई गलियों में सीवर डालने के लिए उसको खाेद कर छोड़ दिया गया है. इसके अलावा पार्क की समस्या है. विधायक नहीं मिलती हैं, सिर्फ बर्थ डे मनाने आती हैं.

विधायक से क्षेत्र की समस्या बताने पहुंचे लाेग.

ये खबर भी पढ़ेंः दिल्ली के 28 फीसद घरों में एक या एक से अधिक लोगों को फ्लू के लक्षण : सर्वे

वही उनका कहना था कि गुरु रविदास मार्ग पर जो डिवाइडर का निर्माण किया गया है उसकी क्वालिटी से समझौता किया गया है. उनका कहना था कि सूचना देकर विधायक ऑफिस आए थे उसके बावजूद भी विधायक से मुलाकात नहीं हुई. उनके ऑफिस में समस्याओं से संबंधित शिकायत दे दिया है.

ये खबर भी पढ़ेंः आदेश गुप्ता ने MCD चुनाव को लेकर CM केजरीवाल पर साधा निशाना

लोगों का यह भी कहना था कि यहां की विधायक क्षेत्र में कम ही मिलती हैं. स्थानीय लोगों का कहना था कि जो स्टाफ उनका यहां रहता है वह भी बाहरी है. कालकाजी से आम आदमी पार्टी की आतिशी विधायक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.