बेगमपुर इलाके में विधायक जय भगवान उपकार ने रोड, गली और नालियों का किया उद्घाटन

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 8:38 PM IST

बेगम पुर इलाके में विधायक जय भगवान उपकार ने रोड, गली और नालियों का किया उद्घाटन

बवाना विधानसभा के बेगमपुर इलाके में विधायक जय भगवान उपकार ने रोड, गली और नालियों का किया उद्घाटन. आप विधायक ने स्थानीय लोगों को दी सौगात. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों में दिखा रोष. विधायक ने स्थानीय लोगों को तमाम समस्याओं के जल्द समधन का दिया आश्वासन.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर निगम के चुनाव की सुगबुगाहट आते ही नेताओं द्वारा नारियल फोड़ कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. इसी सूची में बवाना विधानसभा के राजीव नगर के सभी ब्लॉकों में नालियों, गलियों और सड़कों के निर्माण कार्यों का नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया. करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से शुरू हुए इस विकास कार्यों का क्षेत्रीय विधायक द्वारा उद्घाटन कर लोगों को इसकी सौगात दी गई. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे और इस उद्घाटन कार्यक्रम के सहभागी बने.

ये भी पढ़ें: विधायक ने किया रोहिणी में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण

स्थानीय लोगों ने इस कार्य की जमकर सराहना की और इस कार्य का श्रेय देते हुए विधायक की खूब प्रशंसा की. हालांकि, इस दौरान लोगों में विधायक के प्रति रोष भी देखने को मिला और अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा. जिस पर विधायक ने लोगों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.

बेगम पुर इलाके में विधायक जय भगवान उपकार ने रोड, गली और नालियों का किया उद्घाटन

गौरतलब है कि निगम चुनावों के टलते ही विकास कार्यों की गति भी मानो थम सी गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से निगम के चुनावों की सुगबुगाहट से विकास कार्य गति पकड़ने लगे हैं. इसी के मद्देनजर बवाना विधानसभा में भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और स्थानीय लोगों को कई विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि ये विकास कार्य जो लोगों के हित में करवाए जा रहे हैं कब तक पूरे करवा दिए जाते है. ताकि जनता को जल्द से जल्द इन विकास कार्यों का फायदा मिल सकें.

हालांकि कुछ दिनों पहले ही बवाना विधानसभा के विधायक जय भगवान उपकार ने रोहिणी सेक्टर 20 और 21 में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया था.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.