बदमाशों ने वृद्धाश्रम में चोरी के बाद आग लगाई, डॉक्यूमेंट जलकर राख

बदमाशों ने वृद्धाश्रम में चोरी के बाद आग लगाई, डॉक्यूमेंट जलकर राख
जहांगीरपुरी स्थित एनजीओ के ऑफिस में चोरी की वारदात को अंजाम देकर बदमाशों ने दफ्तर में आग लगा दी, जिससे दफ्तर के अंदर रखे सारे डॉक्यूमेंट जलकर राख हो गए.
नई दिल्ली : जहांगीरपुर स्थित NGO के जिस कार्यालय में वृद्धाश्रम भी चलाया जा रहा था, वहां कुछ बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, फिर उस कार्यालय में आग लगा दी. इस वृद्ध आश्रम में सुबह के 10 से शाम के 4 बजे तक बुजुर्ग आते हैं. इसके साथ ही यहां स्थानीय लोगों सिलाई करने और बच्चों को पढ़ाने का काम किया जाता है.
एनजीओ कार्यालय के अंदर से 6 पंखे, 11 सिलाई मशीन, 60 कुर्सियां, फ्रिज और कुछ अन्य चीजें चोरी की गईं है, और उसके बाद चोरों ने अंदर ही आग लगा दी, जिसमें एनजीओ के दफ्तर के अंदर रखे सारे दस्तावेज जलकर पूरी तरीके से राख हो गए. इस बात की जानकारी दमकल को दी गई, जिसके बाद विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था.
