बीड़ी को लेकर विवाद में नाबालिग ने की युवक की हत्या, 16 बार मारा चाकू

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 8:16 AM IST

दिल्ली में नाबालिग ने की युवक की हत्या

दिल्ली में एक नाबालिग ने युवक की हत्या सिर्फ बीड़ी को लेकर हुए विवाद में कर दी. नाबालिग ने युवक पर बेरहमी से 16 बार चाकू से वार किया. मामले में पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया है. Minor killed a young man in dispute in delhi

नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां पर एक नाबालिग ने युवक पर 16 बार चाकू से वार कर के उसे मौत के घाट उतार (Minor killed a young man in dispute in delhi) दिया. मृतक की पहचान 24 वर्षीय शिवा उर्फ मोनू के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक के पिता ने बताया कि वह नवजीवन कैंप में रहते हैं.

उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को उन्होंने अपने बेटे से खाना खाने के लिए कहा. इसपर उसने कुछ देर में आने की बात कही. इसके कुछ देर बाद उन्हें पुलिस ने किसी अनहोनी घटना की सूचना दी और वे घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने आगे कहा कि उनके बेटे मोनू को 16 बार चाकू मारा गया था, जिसके बाद उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक के पिता ने यह मांग की है कि उन्हें इंसाफ मिले और दोषी को सख्त से सख्त सजा मिले. मामले में पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया है.

मृतक के पिता

यह भी पढ़ें-दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या, नशीला पदार्थ लाने को लेकर हुआ था मामूली विवाद

वहीं पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात करीब 1 बजे गोविंदपुरी थाने के स्टाफ पेट्रोलिंग पर थे. इस दौरान उन्होंने एक संदिग्ध को देखा और उसकी तलाशी ली गई जिसके बाद संदिग्ध व्यक्ति के पास से खून से सना चाकू बरामद किया गया. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने हत्या को अंजाम दिया है. इसपर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां खून से लथपथ एक युवक मिला जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरी तरफ पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि बीड़ी को लेकर उसका मृतक से झगड़ा हुआ था जिसपर उसने चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.