मेट्रो पुलिस यूनिट ने बचाई घायल बेबी ईगल की जान

author img

By

Published : May 9, 2022, 4:23 PM IST

metro police rescued baby eagle at kashmiri gate metro station in delhi

कश्मीरी गेट मेट्रो थाना के हेड कॉन्स्टेबल मुकेश मौके पर पहुंचे. बेबी ईगल जमीन पर पड़ा था और वो बार-बार उड़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वो उड़ नहीं पा रहा था. शायद पेड़ से गिरने की वजह से उसे गहरी चोटें आई थीं. बेजुबान बेबी ईगल कुछ कह नहीं सकता था पर पुलिस टीम ने उसके दर्द को समझते हुए उसे तुरंत उठाया और उसे कश्मीरी गेट मेट्रो थाना के परिसर में ले गए, जहां उन्होंने उसे पानी पिलाया और खिलाया.

नई दिल्ली : कश्मीरी गेट मेट्रो परिसर के पेड़ से एक बेबी ईगल गिर कर घायल हो गया, जो कई बार कोशिश करने के बाद भी उड़ नहीं पा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. शुरुआती देखभाल के बाद इलाज के लिए उसे पक्षियों के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी जान बचाई जा सकी.

डीसीपी जितेंद्र मणि ने बताया कि एक यात्री द्वारा सूचना दी गयी कि मेट्रो स्टेशन के पार्किंग एरिया में एक बेबी ईगल घायल अवस्था में पड़ा है. सूचना मिलते ही कश्मीरी गेट मेट्रो थाना के हेड कॉन्स्टेबल मुकेश मौके पर पहुंचे. बेबी ईगल जमीन पर पड़ा था और वो बार-बार उड़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वो उड़ नहीं पा रहा था. शायद पेड़ से गिरने की वजह से उसे गहरी चोटें आई थीं. बेजुबान बेबी ईगल कुछ कह नहीं सकता था पर पुलिस टीम ने उसके दर्द को समझते हुए उसे तुरंत उठाया और उसे कश्मीरी गेट मेट्रो थाना के परिसर में ले गए, जहां उन्होंने उसे पानी पिलाया और खिलाया.

पुलिसकर्मियों ने सावधानी और सतर्कता पूर्वक बेबी ईगल को संभाला, जिससे उसे दर्द न हो. थोड़ी देर के बाद, पुलिस उसे चांदनी चौक स्थित पक्षियों का धर्मार्थ चिकित्सालय ले गयी,और उसे आगे के इलाज और देखभाल के लिए डॉक्टरों के हवाले कर दिया गया. पुलिस लोगों की रक्षा और मदद तो करती ही है पर आज एक बेजुबान ईगल जो धीरे धीरे लुप्त हो रहा है, को बचा कर प्रकृति के संरक्षण के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी को दर्शाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.