दिल्ली नगर निगम के 100 स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाएंगे : उपराज्यपाल

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 10:41 PM IST

delhi news

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) ने शिक्षक सम्मान समारोह में दिल्ली नगर निगम के 75 शिक्षकों को सम्मानित किया. उपराज्यपाल ने कहा कि हम सभी के जीवन में हमारे प्राथमिक शिक्षक का विशेष महत्व होता है. प्राथमिक शिक्षा ही समाज के निर्माण का आधार है क्योंकि प्राथमिक स्तर पर ही बच्चों के संस्कारों का निर्माण होता है, जिनके आधार पर ही वह भविष्य में समाज तथा देश के लिए उपयोगी सिद्ध होता है.

नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) ने दिल्ली नगर निगम मुख्यालय, सिविक सेंटर में स्थित केदारनाथ साहनी सभागार में आयोजित निगम शिक्षक सम्मान समारोह में 75 शिक्षकों को सम्मानित किया. इनके अलावा एक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार निगम शिक्षक तथा 12 राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार, दिल्ली नगर निगम के विशेष अधिकारी अश्वनी कुमार और दिल्ली नगर निगम में कार्यरत शिक्षक उपस्थित रहे.

उपराज्यपाल ने निगम शिक्षक सम्मान प्राप्त सभी शिक्षकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सभी प्रकार के सम्मान समारोहों अथवा पुरस्कार समारोहों से अलग है. क्योंकि इस समारोह में हम उनका सम्मान करते हैं जिनका प्रत्यक्ष रूप से हमारे जीवन में प्रभाव रहा है. उपराज्यपाल ने कहा कि हम सभी के जीवन में हमारे प्राथमिक शिक्षक का विशेष महत्व होता है. प्राथमिक शिक्षा ही समाज के निर्माण का आधार है क्योंकि प्राथमिक स्तर पर ही बच्चों के संस्कारों का निर्माण होता है, जिनके आधार पर ही वह भविष्य में समाज तथा देश के लिए उपयोगी सिद्ध होता है.

उपराज्यपाल ने कहा कि देश जिस प्रकार विकास के पथ पर अग्रसर है, उसमें शिक्षकों को उत्प्रेरक के रूप में कार्य करना है. हमारा राष्ट्र विकसित राष्ट्र बनने जा रहा है लेकिन हमारे विकसित राष्ट्र को संकल्प में विकसित तकनीक, आधारभूत ढांचे के साथ-साथ विकसित शिक्षादान तथा संस्कारित समाज भी अपेक्षित है. जिसकी जिम्मेदारी हमारे शिक्षक समाज की है.

उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली नगर निगम विकट वित्तीय संकट (MCD Financial Crisis) से गुजर रहा है लेकिन उसके बावजूद निगम ने अपने स्कूलों में शिक्षा के स्तर को गिरने नहीं दिया, बल्कि उसकी गुणवत्ता को मेन्टेन रखा है जोकि सराहनीय बात है. उन्होंने कहा कि अगले एक साल में हम दिल्ली नगर निगम के 100 स्कूलों को मॉडल स्कूलों (MCD Model School) के तौर पर विकसित करेंगे, जहां पर स्मार्ट क्लासेज के साथ बच्चों के विकास से सम्बंधित सभी सुविधाएं और एक बेहतर वातावरण उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली है कि देश ने 2047 तक अमृत काल निश्चित किया है तथा हम सभी इस महत्वपूर्ण काल में राष्ट्र निर्माण में अपना- अपना सहयोग कर बनने वाले स्वर्णिम इतिहास में अपना नाम अंकित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : एमसीडी में सामने आया ट्रांसफर किए गए अधिकारियों के वापस पोस्टिंग का 'खेल'

दिल्ली नगर निगम के अधिकारी अश्वनी कुमार ने सभागार में उपस्थित सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया. उन्होने कहा कि दिल्ली नगर निगम स्कूलों में शिक्षक बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद रचनात्मक ढंग से काम कर रहे हैं और सभी शिक्षक धन्यवाद के पात्र हैं. विशेष अधिकारी ने कहा कि निगम शिक्षक जितनी जिम्मेदारी, लगन व समर्पण के साथ अपना काम कर रहे हैं, वह बेहद प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहें हैं. जैसे निगम विद्यालयों में बच्चों क़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं और स्मार्ट कक्षाओं का निर्माण किया जा रहा है, ताकि बच्चों को आधुनिक शिक्षा दी जा सके.

यह भी पढ़ें-दिल्ली नगर निगम को सामान्य व्यापार लाइसेंस शुल्क से हुई 64.7 करोड़ रुपए की आय

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निगमायुक्त ज्ञानेश भारती ने निगम पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को शुभकामनायें दी. उन्होंने कहा कि निगम स्कूलों में शिक्षक बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद रचनात्मक ढंग से काम कर रहे हैं और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रहें है. निगमायुक्त ने कहा कि कि शिक्षक समाज का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है और देश और समाज का भविष्य उसके हाथों में होता है. उन्होंने कहा कि एक शिक्षक के कंधों पर समाज को दिशा देने की नैतिक जिम्मेदारी होती है और एक अच्छा शिक्षक वही है, जो विद्यार्थी बनकर सतत अध्यन करता है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.