MCD ने गांधी जी की 153वीं जयंती पर मेला का आयोजन किया

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 10:39 PM IST

Etv Bharat

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में दिल्ली के डॉ. सिविक सेंटर स्थित निगम मुख्यालय में एक दिवसीय गांधी जयंती मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में विभिन्न स्टॉल के माध्यम से दिल्ली नगर निगम की नागरिक केंद्रित सेवाओं का प्रदर्शन किया गया.

नई दिल्ली: महात्मा गांधी जी की 153वीं जयंती के उपलक्ष्य में डॉ. सिविक सेंटर स्थित निगम मुख्यालय में एक दिवसीय गांधी जयंती मेले का आयोजन किया गया. आजादी का अमृत महोत्सव की थीम पर आधारित मेला का उद्घाटन अतिरिक्त आयुक्त, सुनील भादू ने किया. निगम के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम लोगों ने भी मेले में शिरकत की और विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया.

मेले के दौरान विभिन्न स्टॉल के माध्यम से दिल्ली नगर निगम की नागरिक केंद्रित सेवाओं का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जन स्वास्थ्य विभाग, प्रसूति एवं बाल कल्याण विभाग, पर्यावरण प्रबंधन सेवाएं विभाग, शिक्षा विभाग और निगम के अन्य विभागों ने प्रदर्शनी का आयोजन किया. इसमें नागरिकों के हितों में किए जा रहे कार्यों, पहलों एवं सुविधाएं के बारे में लोगों को अवगत कराया गया. आम लोगों को निगम की सेवाओं का लाभ उठाने के संबंध में शिक्षित भी किया गया.

दिल्ली नगर निगम द्वारा नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, इन सेवाओं का लाभ आम लोग कैसे उठा सकते हैं, इस संबंध में भी प्रदर्शनी आयोजित की गईं. घर-घर से कूड़े के संग्रहण, अपशिष्ट के पुर्नचक्रण से बनाई जा रही सामग्री, कूड़े से खाद बनाने की विधि, डेंगू, मलेरिया व चिकुनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए निगम द्वारा किए जा रहे उपायों के बारे में भी लोगों को अवगत कराया गया.

MCD ने गांधी जी की 153वीं जयंती के उपलक्ष्य में गांधी जयंती मेला का आयोजन किया
मेले के दौरान, गांधीवादियों की एक टीम द्वारा पेटी चरखा कातकर महात्मा गांधी जी को 153 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मेले में आए लोगों ने भी चरखे पर हाथ आजमाएं और स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी जी के योगदान को याद किया. इन गतिविधियों के अलावा, कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई और लोगों को स्वच्छता और उसके महत्व के विषय में जागरूक किया. दिल्ली नगर निगम के स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए. निगम मुख्यालय स्थित केदारनाथ साहनी सभागार में प्रस्तुत स्कूली बच्चों के कार्यक्रमों ने दर्शकों का दिल जीत लिया. दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों को बखूबी उत्साहवर्द्धन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त आयुक्त, भादू ने कहा कि स्वच्छता एक विषय है जो जीवनपर्यंत गांधी जी को बेहद प्रिय रहा. गांधी जी ने जीवन भर अपने कार्यों से स्वच्छता के महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित किया. गांधी जी अपने सादा जीवन-उच्च विचार और स्वतंत्रता संग्राम में अपने महान योगदान से नायक बने. उनके सिद्धांत और जीवन आचार-विचार आज भी प्रासंगिक और राह दिखाने वाले हैं. हम सभी को अपने जीवन में गांधी जी के उच्च आदर्शों को समाहित करना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.