न्यू राजेंद्र नगर को निगम ने किया ढलाव मुक्त, बनाया स्वच्छता सैनिकों और मालियों के लिए विश्राम गृह

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 8:53 PM IST

16445479

दिल्ली के न्यू राजेंद्र नगर के आर ब्लॉक में स्वच्छता सैनिकों और मालियों के लिए दो अलग-अलग विश्राम गृह का उद्घाटन किया गया. यहां पहले ढलाव घर थास जिसे विश्रामालय में तब्दील कर दिया गया है. इस अवसर पर करोल बाग क्षेत्र की उपायुक्त शशांका आला (Deputy Commissioner of Karol Bagh Shashanka Ala) एवं आरडब्ल्यूए के सदस्य भी उपस्थित थे.

नई दिल्लीः दिल्ली के न्यू राजेंद्र नगर के आर ब्लॉक में स्वच्छता सैनिकों और मालियों के लिए दो अलग-अलग विश्राम गृह का उद्घाटन किया गया. दिल्ली नगर निगम के विशेष अधिकारी अश्विनी कुमार और आयुक्त ज्ञानेश भारती ने इसका उद्घाटन किया. इससे पहले यहां पर ढलाव घर था, जिसे दिल्ली नगर निगम ने माली विश्राम गृह में बदल दिया. ताकि बागवानी मालियों के बैठने, खाने और शौचालयों आदि का उपयोग किया जा सके.

करोल बाग क्षेत्र की उपायुक्त शशांका आला (Deputy Commissioner of Karol Bagh Shashanka Ala) एवं आरडब्ल्यूए के सदस्य भी उपस्थित थे. आरडब्ल्यूए और अन्य सदस्यों ने क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए एमसीडी के प्रयासों की सराहना की. विशेष अधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के स्वच्छता सैनिक निरंतर दिल्ली की सड़कों और मोहल्लों की सफाई सुनिश्चित करते हैं और दिल्ली को स्वस्थ और स्वच्छ रखने की व्यवस्था के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ हैं. स्वच्छता सैनिक दिल्ली नगर निगम की रीढ़ हैं और निगम उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. दिल्ली नगर निगम द्वारा स्वच्छता सैनिकों के कल्याण के लिए हरसंभव कदम उठा रही है.


आयुक्त ज्ञानेश भारती ने कहा कि दिल्ली नगर निगम द्वारा ढलावों को चरणबद्ध रूप से बंद करने का कार्य किया जा रहा है और बंद किए गए ढलावों के स्थान पर स्वच्छता सैनिकों के लिए विश्राम गृह, वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजन केंद्र और जन पुस्तकालय खोलने का कार्य किया जा रहा है. दिल्ली नगर नगर निगम लगातार दिल्ली को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ेंः इंदिरा कल्याण विहार में एलजी ने किया एमसीडी के स्कूल का उद्घाटन

विश्रामालय के दोनों कमरों का सौंदर्यीकरण आर्थर स्टूडियो द्वारा सकारात्मकता और जीवंतता लाने और स्वच्छता सैनिकों के प्रति सम्मान दिखाने के लिए किया गया है. चार महीने से भी कम समय में क्षेत्र को ढलावमुक्त कर दिया गया है और आरडब्ल्यूए के सदस्य जल्द एक शून्य अपशिष्ट कॉलोनी बनने और सहभागिता प्रमाणन प्राप्त करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. आरडब्ल्यूए से पर्याप्त योजना और समर्थन के साथ त्वरित शिकायत निवारण के साथ एमसीडी करोल बाग क्षेत्र मार्च 2023 तक ढलावमुक्त होने की ओर अग्रसर है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.