Delhi: कोरोना काल में मदद के लिए आगे आयीं ये छात्राएं, सुनिए इनकी जुबानी

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 2:06 PM IST

mata-sundri-college-five-students-help-needy-people-during-corona-period

देशभर में कोरोना(corona virus) की वजह से लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए दिल्ली के माता सुंदरी कॉलेज (Mata Sundari College Delhi) की 5 छात्राओं ने एक अनोखी पहल शुरू की. जिसमें छात्राओं ने समय का सदुपयोग करते हुए जिन लोगों को ऑक्सीजन(oxygen), दवाइयां(medicines), बेड(beds) की जरूरत थी. उन्हें छात्राओं ने मिलकर कोरोना के गंभीर हालातों में स्वास्थ्य सेवाओं (health services) से जुड़ी सही जानकारी लोगों तक पहुंचाकर उनकी मदद की.

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर(corona second wave) में दवाइयों से लेकर ऑक्सीजन की काफी किल्लत(lack of oxygen) देखने को मिली. मरीज और उनके परिजन अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भटकते हुए नजर आए. इस दौरान लोग सोशल मीडिया(social media) और अलग-अलग कांटेक्ट के जरिये मदद मांगते भी दिखे, लेकिन इसी दौरान कई लोगों को समय पर सही जानकारी नहीं मिलने पर काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा.

लोगों की मदद के लिए आगे आई 5 छात्राएं
कोरोना काल में लोगों तक पहुंचाई सही जानकारी

ऐसे में कई लोग जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे भी आए कई लोगों ने राशन, दवाइयों की सुविधा लोगों तक पहुंचाई, तो वहीं दिल्ली के माता सुंदरी कॉलेज(Mata Sundari College Delhi) की 5 छात्राओं ने मिलकर कोरोना के गंभीर हालातों में स्वास्थ्य सेवाओं(health services delhi) से जुड़ी सही जानकारी लोगों तक पहुंचाने का काम किया.

5 छात्राओं के इस ग्रुप में से 2nd ईयर की छात्रा ने मानसी ने बताया कि 2 महीने पहले व्हाट्सएप(whatsapp), फेसबुक(facebook), टि्वटर(twitter) पर बेड, ऑक्सीजन(oxygen) और दवाओं के लिए जो SOS मैसेजेस(SOS messages) भेज रहे थे. उन संदेशों को हमने इकट्ठा किया और दिल्ली एनसीआर(Delhi NCR) के अलग-अलग जिन अस्पतालों में ऑक्सीजन(oxygen in hospitals), बेड और दवाओं की उपलब्धता थी. उन जगहों पर कॉल करके हमने कंफर्म किया, कि क्या उनके पास ऑक्सीजन, दवाइयां, बेड उपलब्ध है. सही जानकारी मिलने पर हमने जरूरतमंद लोगों को वह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें:-सांसद मीनाक्षी लेखी ने सीआर पार्क में गरीबों और जरूरतमंदों को दिया राशन

गलत जानकारी साझा कर रहे थे लोग

1st ईयर की छात्रा तनीषा ने बताया कि जब हमने देखा कि जो लोग सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा कर रहे हैं कि उनके पास बेड ऑक्सीजन या दवाओं की उपलब्धता है. इनमें से अधिकतर नंबर फेक होते थे और गलत जानकारी साझा करते थे.

ऐसे में जिन लोगों को इन चीजों की जरूरत होती थी, उन्हें परेशान होना पड़ता था. छात्राओं ने बताया कि जरूरतमंद लोगों और जरूरत की चीजें उपलब्ध करवा रहे लोगों के बीच हम लोगों ने एक डिवाइडर का काम किया, और दोनों लोगों से बात करके सही जानकारी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई.

ये भी पढ़ें:-'एक कदम आगे' संस्था जरूरतमंद लोगों की कर रही है हर संभव मदद

छात्राओं को किया गया सम्मानित

इसके अलावा सेकंड ईयर की छात्रा सौम्या ने बताया कि जब हमने देखा कि लोगों द्वारा सोशल मीडिया(social media) पर मदद के लिए बहुत ज्यादा मैसेजेस आ रहे हैं. लोग बहुत ज्यादा ऑक्सीजन दवाओं और अस्पतालों में बेड के लिए परेशान हो रहे हैं. तब हम सभी ने एक दूसरे से बात की और लोगों की मदद करने का फैसला लिया.

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन(lockdown in delhi) के चलते ऑनलाइन माध्यम (online media) से कक्षाएं हो रही हैं. ऐसे में सभी छात्राएं घर पर है, क्यों ना इस समय का सदुपयोग किया जाए और लोगों की मदद की जाए.

ये भी पढ़ें:-बुराड़ी: संस्था की मदद से समाजसेवियों ने लोगों दी जीवन रक्षक जैसी आवश्यक वस्तु

इसके लिए हम लोगों ने एक ग्रुप बनाया और उस ग्रुप में अन्य छात्राएं, जो मदद करना चाहती थी, उनसे संपर्क किया. फिर जरूरतमंद लोगों को सही जानकारी उपलब्ध करवाई. माता सुंदरी कॉलेज की इन छात्राओं द्वारा की गई इस पहल को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से भी छात्राओं को सम्मानित किया गया और उनके योगदान की सराहना की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.