नॉन इंटरलॉकिंग के कारण कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट...

author img

By

Published : May 13, 2022, 7:59 AM IST

Many trains canceled due to non interlocking

दिल्ली मण्डल के मनानी स्टेशन और अम्बाला मण्डल में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते कई ट्रेनें कैंसिल रहेंगी और कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. करीब एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए जाएंगे, जबकि की ट्रेनें अस्थायी तौर पर रद्द रहेंगी.

नई दिल्ली : दिल्‍ली मण्‍डल के मनानी स्‍टेशन और अम्‍बाला मण्डल में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी, साथ ही कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा. लगभग एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए जाएंग. इसमें गोबिंदगढ़ स्‍टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के कारण 13 मई 2022 से 15 मई 2022 तक चलने वाली 04401/04402 दिल्‍ली जं-सहारनपुर-दिल्‍ली जं स्‍पेशल एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा शामली पर समाप्‍त करेगी और शामली से यात्रा शुरू करेगी. यह रेलगाड़ी शामली-सहारनपुर-शामली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

अम्बाला मण्डल के अम्‍बाला-लुधियाना रेल सेक्शन के गोविंदगढ़ स्टेशन पर DFCCIL(Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited) के नए माल प्लेटफॉर्म के कट और कनेक्शन तथा लाइन जोड़ने के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों को लेकर दिल्ली से गुजरने वाली कई रेलगाड़ियां अस्‍थायी रूप से रद्द रहेंगी और कुछ का मार्ग परिवर्तित रहेगा.

रेल गाड़ियां रद्द-

  1. दिनांक 21.05.2022 से 24.05.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12459/12460 नई दिल्‍ली-अमृतसर-नई दिल्‍ली इंटरसिटी एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.
  2. दिनांक 21.05.2022 से 24.05.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14682/14681 जालंधर सिटी-नई दिल्‍ली-जालंधर सिटी इंटरसिटी एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.
  3. दिनांक 21.05.2022 से 23.05.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14033 दिल्ली जं.-श्री माता वैष्‍णों देवी कटरा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  4. दिनांक 22.05.2022 से 24.05.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14034 श्री माता वैष्‍णों देवी कटरा-दिल्ली जं. एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.
  5. दिनांक 21.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22551 दरभंगा-जालंधर सिटी एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.
  6. दिनांक 22 .05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22552 जालंधर सिटी-दरभंगा एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.
  7. दिनांक 22.05.2022 से 24.05.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04503/04504 अम्बाला कैंट-लुधियाना-अम्बाला कैंट एक्‍सप्रेस रद्द रहेंगी.
  8. दिनांक 22 .05.2022 से 24.05.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22429 दिल्ली-पठानकोट एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.
  9. दिनांक 23.05.2022 से 25.05.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22430 पठानकोट-दिल्ली एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.
  10. दिनांक 21.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.
  11. दिनांक 23.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.
  12. दिनांक 22.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 09097 बान्द्रा टर्मिनस-जम्मू तवी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.
  13. दिनांक 24.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 09098 जम्मू तवी-बान्द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.
  14. दिनांक 23.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04141 प्रयागराज-उधमपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.
  15. दिनांक 24.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04142 उधमपुर-प्रयागराज स्‍पेशल एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.
  16. दिनांक 23.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22445 कानपुर-अमृतसर एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.
  17. दिनांक 24.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22446 अमृतसर-कानपुर एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.
  18. दिनांक 22.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14606 जम्मू तवी-हरिद्वार एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.
  19. दिनांक 23.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14605 हरिद्वार-जम्मू तवी एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.
  20. दिनांक 23.05.2022 से 25.05.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12053/12054 हरिद्वार-अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.
  21. दिनांक 23.05.2022 से 24.05.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12497/12498 न्यू दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्‍ली शाने पंजाब एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.
  22. दिनांक 23.05.2022 से 24.05.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04690 जालंधर सिटी-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस स्‍पेशल रद्द रहेगी.
  23. दिनांक 23.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22317 सियालदाह-जम्मू तवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  24. दिनांक 25.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22318 जम्मू तवी-सियालदाह एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  25. दिनांक 22.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस स्‍पेशल रद्द रहेगी.
  26. दिनांक 25.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस स्‍पेशल रद्द रहेगी.


रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तन-

  1. दिनांक 20.05.2022 तथा 21/05/22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 20807 विशाखापट्नम-अमृतसर एक्‍सप्रेस को पानीपत-जींद-जाखल-धुरी-लुधियाना होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन अम्बाला छावनी स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
  2. दिनांक 20.05.2022 और 22/05/22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14661 बाडमेर-जम्मू तवी एक्‍सप्रेस को चंडीगढ़-साहनेवाल होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन अम्बाला सिटी-राजपुरा-सरहिंद-खन्ना स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
  3. दिनांक 21.05.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14645 जैसलमेर-जम्मू तवी एक्‍सप्रेस को चंडीगढ़-साहनेवाल होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन अम्बाला सिटी-राजपुरा- सरहिंद-खन्ना स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
  4. दिनांक 21.05.2022 और 23-05-22 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22401 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उधमपुर एक्‍सप्रेस को पानीपत-जींद-जाखल-धुरी-लुधियाना होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन अम्बाला छावनी पर नहीं ठहरेगी.
  5. दिनांक 20.05.2022 से 22.05.22 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर एक्‍सप्रेस को राजपुरा-धुरी-लुधियाना होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन सरहिंद-गोविन्दगढ़-खन्ना स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
  6. दिनांक 22.05.2022 और 23.05.22 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 18238 अमृतसर-कोरबा एक्‍सप्रेस को राजपुरा-धुरी-लुधियाना होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन सरहिंद-गोविन्दगढ़-खन्ना स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
  7. दिनांक 21.05.2022 से 23.05.22 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12237 बनारस-जम्मू तवी एक्‍सप्रेस को राजपुरा-धुरी-लुधियाना होकर चलाया जायेगा.
  8. दिनांक 21.05.2022 से 23.05.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12238 जम्‍मू तवी-बनारस एक्‍सप्रेस को राजपुरा-धुरी-लुधियाना होकर चलाया जायेगा.
  9. दिनांक 20.05.2022 और 22.05.22 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्‍सप्रेस को चंडीगढ़-साहनेवाल होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन राजपुरा-सरहिंद-खन्ना स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
  10. दिनांक 23.05.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्‍सप्रेस को चंडीगढ़-साहनेवाल होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन खन्ना-सरहिंद-राजपुरा स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
  11. दिनांक 21.05.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्‍सप्रेस को चंडीगढ़-साहनेवाल होकर चलाया जायेगा.
  12. दिनांक 20.05.22 से 22.05.22 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर एक्‍सप्रेस को चंडीगढ़-साहनेवाल होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन अम्बाला सिटी-राजपुरा-सरहिंद-गोविंदगढ़-खन्ना स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
  13. दिनांक 22.05.22 और 23.05.22 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्‍सप्रेस को चंडीगढ़-साहनेवाल होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन अम्बाला सिटी-राजपुरा-सरहिंद-गोविंदगढ़-खन्ना स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
  14. दिनांक 22.05.22 और 23.05.22 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13152 जम्मू तवी-कोलकता एक्‍सप्रेस को चंडीगढ़-साहनेवाल होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन खन्ना-सरहिंद-राजपुरा-अम्बाला सिटी स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
  15. दिनांक 20.05.22 और 22.05.22 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्‍सप्रेस को चंडीगढ़-साहनेवाल होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन अम्बाला सिटी-राजपुरा-सरहिंद-गोविंदगढ़-खन्ना स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
  16. दिनांक 21.05.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्‍सप्रेस को चंडीगढ़-साहनेवाल होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन अम्बाला सिटी-राजपुरा-सरहिंद-गोविंदगढ़-खन्ना स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
  17. दिनांक 21.05.22 और 23.05.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्‍सप्रेस को चंडीगढ़-साहनेवाल होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन अम्बाला सिटी-राजपुरा-सरहिंद-गोविंदगढ़-खन्ना स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
  18. दिनांक 22.05.22 और 24.05.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्‍सप्रेस को चंडीगढ़-साहनेवाल होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन अम्बाला सिटी-राजपुरा-सरहिंद-गोविंदगढ़-खन्ना स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
  19. दिनांक 19.05.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14612 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्‍सप्रेस को चंडीगढ़-साहनेवाल होकर चलाया जायेगा.
  20. दिनांक 23.05.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12919 अम्‍बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्‍सप्रेस को राजपुरा-धुरी-लुधियाना होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन सरहिंद-खन्ना स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
  21. दिनांक 19.05.22, 22.05.22, 23.05.22 और 24.05.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस को धुरी-राजपुरा-लुधियाना होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन खन्ना-सरहिंद स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
  22. दिनांक 22.05.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12317 कोलकता-अमृतसर एक्‍सप्रेस को राजपुरा-धुरी-लुधियाना होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन सरहिंद स्‍टेशन पर नहीं ठहरेगी.
  23. दिनांक 24.05.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12318 अमृतसर-कोलकता एक्‍सप्रेस को धुरी-राजपुरा-लुधियाना होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन सरहिंद स्‍टेशन पर नहीं ठहरेगी.
  24. दिनांक 23.05.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12471 बान्द्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्‍सप्रेस को पानीपत-जींद-जाखल-धुरी होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन अम्बाला छावनी स्‍टेशन पर नहीं ठहरेगी.
  25. दिनांक 24.05.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बान्द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस को धुरी-जाखल-जींद-पानीपत होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन अम्बाला छावनी स्‍टेशन पर नहीं ठहरेगी.
  26. दिनांक 24.05.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12029 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्‍सप्रेस को जाखल-धुरी-लुधियाना होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन अम्बाला छावनी, राजपुरा स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
  27. दिनांक 23.05.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्‍सप्रेस को जाखल-धुरी-लुधियाना होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन अम्बाला छावनी स्‍टेशन पर नहीं ठहरेगी.
  28. दिनांक 24.05.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्‍सप्रेस को जाखल-धुरी-लुधियाना होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेन अम्बाला छावनी, सरहिंद स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
  29. दिनांक 23.05.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्‍वर्ण मंदिर मेल को राजपुरा-धुरी-लुधियाना होकर चलाया जायेगा.

रेलगाड़ी को मार्ग में रोककर चलेंगी-

दिनांक 19.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्‍सप्रेस को मार्ग में 20 मिनट रोककर चलाया जायेगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.