गोकुलपुरी में बहुमंजिली इमारत गिरी, 2 की मौत, 8 घंटे चला रेस्क्यू

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 2:15 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 9:25 PM IST

multi story building collapsed

उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में दो मंजिला मकान गिरने से अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस दमकल सिविल डिफेंस एमसीडी की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव शुरू किया. 8 घंटे के रेस्क्यू के बाद दो लोगों की बॉडी निकाली गई.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में दो मंजिला मकान गिरने से अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस दमकल सिविल डिफेंस एमसीडी की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाव शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मकान में 9 लोग मौजूद थे जो मलबे की चपेट में आ गए हैं.

इसमें से एक महिला सहित 7 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. 8 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. इसके बाद दो लोगों की बॉडी निकाली गई. बाकी घायल 7 लोगों को जीटीबी अस्पताल में एडमिट किया गया है. जानकारी के मुताबिक, मनोज कुमार शर्मा, संजय शर्मा, आनंद ठाकुर, सीमा, वर्षा, नरेश, हर्षित, सूरज मलवे में दब गए थे. इनमें से नरेश और हर्षित अभी भी दबे थे. जिनकी लाश मिली है.

दो लोगों की मौत हो गई.
दो लोगों की मौत हो गई.

बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार सेन भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि सभी एजेंसी युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई थी. 7 लोगों को निकाला जा चुका है. सभी की हालत खतरे से बाहर है. 2 लोग अभी भी दबे हुए हैं. उनको निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

गोकुलपुरी इलाके में बहुमंजिली इमारत गिरी

एनडीआरएफ अधिकारी के अनुसार, डिपार्टमेंट को 12:00 बजे मकान गिरने की सूचना मिली थी. अधिकारी ने बताया कि 8 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में 7 लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, बाकी दो लोगों की मृत्यु हो चुकी थी.

8 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला.
8 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला.
Last Updated :Sep 16, 2022, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.