दिल्लीः कई कांग्रेसी और बीजेपी नेताओं ने थामा AAP का दामन

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 3:42 PM IST

Many Congress and BJP leaders joined AAP on Delhi

AAP में दूसरी पार्टियों से नेताओं के जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस और बीजेपी के कई नेताओं AAP की सदस्यता ग्रहण की.

नई दिल्ली: श्रीनिवासपुरी वार्ड से दो बार कांग्रेस की पार्षद रही इंदु वर्मा सहित कांग्रेस और बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी नेता और विधायक आतिशी ने सबको टोपी और पटका पहनाकर स्वागत किया.

प्रेस कांफ्रेंस करती आतिशी
विचारधारा से प्रभावित होकर जुड़ रहे लोग
आतिशी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से दिल्ली में AAP ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं को फ्री बस सुविधा देने, बिजली बिल माफ करने आदि के क्षेत्र में जो काम किया है. इनसे प्रभावित होकर विपक्षी दल से जुड़े लोग प्रभावित हो रहे हैं और AAP का दामन थाम रहे हैं. AAP का हमेशा मानना है कि बहुत सारे अच्छे लोग हैं, जो दूसरी पार्टियों में काम कर रहे हैं. उन्हें लगता था कि वह बहुत कुछ बदल सकते हैं और अरविंद केजरीवाल के कामकाज से प्रभावित होकर लगातार पार्टी से जुड़ रहे हैं.




ये भी पढ़ेः पालम में AAP कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पार्षदों के खिलाफ लगाई मोहल्ला सभा



लगातार बड़ा हो रहा कारवां
आतिश ने कहा कि AAP की कार्यशैली से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग लगातार AAP से जुड़ रहे हैं, जिससे पार्टी का कारवां दिन प्रतिदिन बड़ा होते जा रहा है. सभी लोगों का पार्टी में स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि इनके आने से मजबूती मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.