नगर निगम से जाते-जाते, भाजपा दिल्ली को कर रही तहस-नहस : मनीष सिसोदिया

author img

By

Published : May 5, 2022, 9:47 PM IST

delhi news

दिल्ली में बुलडोजर पर राजनीति इतनी तेज हो गई है. अब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस वार्ता कर भाजपा पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में नगर निगम से जाते-जाते, भाजपा पूरी दिल्ली को तहस-नहस कर रही है.

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी और विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी के बीच बुलडोजर को लेकर राजनीति तेज हो गई है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस वार्ता कर भाजपा पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में नगर निगम से जाते-जाते, भाजपा पूरी दिल्ली को तहस-नहस कर रही है. अब उनकी सच्चाई सामने आ रही है.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कहा कि 17 सालों में इनके नेता और अधिकारी ने जमकर अतिक्रमण करवाया और अब बुलडोजर चला रहे हैं. भाजपा के प्लान के मुताबिक 1750 अवैध कॉलोनी हैं. अब वहां बुलडोजर चलेगा जहां 50,00000 लोग रहते हैं. इसी तरह 860 जुग्गी कॉलोनी में 10 लाख लोग रहते हैं और तीन लाख लोगों को नोटिस दिया है. ऐसे लोगों को भी नोटिस दिया गया है, जिन्होंने बालकनी बढ़ा रखी है छज्जा बढ़ा कर रखा है ऐसे कुल पांच लाख लोग हैं.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

ये भी पढ़ें : पूरी थी तैयारी, अफसर भी थे मौजूद, फिर शाहीन बाग में क्यों नहीं चल पाया बुलडोजर

मनीष सिसोदिया ने कहा कि पहले तो उनके पार्षदों और अधिकारियों ने पैसा खाया और अब तोड़ रहे हैं. ऐसे में तो दिल्ली तहस नहस हो जाएगी. मैं भाजपा के नेताओं से कहना चाहूंगा कि पहले जेई और पार्षदों पर कार्रवाई करें. दूसरे, जिन लोगों ने पक्के मकान में कुछ निर्माण किया है और इनके जरिए नेताओं ने पैसा खाकर बनवाया है. अब बुलडोजर उठाकर तोड़ने चल दिए. इनमें डीडीए फ्लैट्स भी शामिल है. हम इनके बुलडोजर की राजनीति के खिलाफ केंद्र सरकार को चिट्ठी लिख रहे हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.