मनीष सिसोदिया और AAP प्रत्याशी सिंगला पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

author img

By

Published : Feb 4, 2020, 8:47 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 9:30 PM IST

Manish Sisodia and AAP candidate Singla accused of cheating

इंडिया पेपर्स ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के विश्वास नगर से प्रत्याशी दीपक सिंगला पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

नई दिल्ली: इंडिया पेपर्स ने आज प्रेस वार्ता करते हुए तमाम सबूत पेश किए, जिसमें कहा गया कि मनीष सिसोदिया ने अपने नाम, अपनी जन्म तिथि, अपने पिता का नाम और प्रॉपर्टी को लेकर गलत जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और इलेक्शन कमीशन को दी है.

इंडिया पेपर्स की पीसी


इंडिया पेपर्स का दावा
इंडिया पेपर के फाउंडर नील टेरेन्स हसलं तमाम दस्तावेज पेश करते हुए दावा किया कि मनीष सिसोदिया ने इनकम टैक्स में अपनी जन्म तिथि 2 फरवरी 1972 दर्ज कराई हुई है, जबकि ट्विटर और फेसबुक पर उन्हें 4 जनवरी को जन्मदिन की बधाइयां मिलती हैं. इतना ही नहीं अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर 5 जनवरी उनकी डेट ऑफ बर्थ दर्ज है.


प्रोपर्टी को लेकर धोखाधड़ी के आरोप
इंडिया पेपर के फाउंडर ने दावा किया कि मनीष सिसोदिया ने अपने नाम को लेकर भी धोखाधड़ी की है, उनका नाम इनकम टैक्स के पास मनीष कुमार सिसोदिया दर्ज है. जबकि हर जगह वह मनीष सिसोदिया इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा उनका दावा था कि D-59,3rd फ्लोर, पांडव नगर दिल्ली-110092 में जो मनीष सिसोदिया की प्रॉपर्टी थी. उसे उन्होंने प्रिंस शर्मा को 65 लाख रूपये में बेच दिया है,जबकि आज तक उनके और उनकी पत्नी के दस्तावेजों में उस प्रोपर्टी का पता दर्ज है. और उनका ये कहना है कि उन्होंने ये प्रोपर्टी केवल 8 लाख रुपए में खरीदी थी.


AAP प्रत्याशी पर भी लगाए आरोप
इतना ही नहीं नील का दावा है कि विश्वास नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक सिंगला ने भी अपने नाम को लेकर इलेक्शन कमिशन और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में गलत जानकारी दी है. उन्होंने अपना नाम कई जगह पर दीपक सिंघला दर्ज किया है और कई जगह पर उनका सर नाम सिंघल है. जबकि उनके पिता का नाम बाबू राम सिंगला है इतना ही नहीं उन्होंने कई बैंकों के साथ लोन लेने में भी धोखाधड़ी की है.

Intro:इंडिया पेपर्स ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के विश्वास नगर से प्रत्याशी दीपक सिंगला पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इंडिया पेपर्स ने आज प्रेस वार्ता करते हुए तमाम सबूत पेश किए, जिसमें कहा गया कि मनीष सिसोदिया ने अपने नाम, अपनी जन्म तिथि, अपने पिता का नाम और प्रॉपर्टी को लेकर गलत जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और इलेक्शन कमीशन को दी है.


Body:मनीष सिसोदिया ने अपने जन्म तिथि को लेकर दी है अलग-अलग तारीख
इंडिया पेपर के फाउंडर नील टेरेन्स हसलं तमाम दस्तावेज पेश करते हुए दावा किया कि मनीष सिसोदिया ने इनकम टैक्स में अपनी जन्म तिथि 2 फरवरी 1972 दर्ज कराई हुई है, जबकि ट्विटर और फेसबुक पर उन्हें 4 जनवरी को जन्मदिन की बधाइयां मिलती हैं. इतना ही नहीं अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर 5 जनवरी उनकी डेट ऑफ बर्थ दर्ज है.

मनीष सिसोदिया पर लगाया प्रॉपर्टी को लेकर धोखाधड़ी का आरोप
इंडिया पेपर के फाउंडर ने दावा किया कि मनीष सिसोदिया ने अपने नाम को लेकर भी धोखाधड़ी की है, उनका नाम इनकम टैक्स के पास मनीष कुमार सिसोदिया दर्ज है. जबकि हर जगह वह मनीष सिसोदिया इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा उनका दावा था कि D-59,3rd फ्लोर, पांडव नगर दिल्ली-110092 में जो मनीष सिसोदिया की प्रॉपर्टी थी. उसे उन्होंने प्रिंस शर्मा को 65 लाख रूपये में बेच दिया है,जबकि आज तक उनके और उनकी पत्नी के दस्तावेजों में उस प्रोपर्टी का पता दर्ज है. और उनका ये कहना है कि उन्होंने ये प्रोपर्टी केवल 8 लाख रुपए में खरीदी थी.


Conclusion:विश्वास नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी पर भी लगाया आरोप
इतना ही नहीं नील का दावा है कि विश्वास नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक सिंगला ने भी अपने नाम को लेकर इलेक्शन कमिशन और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में गलत जानकारी दी है. उन्होंने अपना नाम कई जगह पर दीपक सिंघला दर्ज किया है और कई जगह पर उनका सर नाम सिंघल है. जबकि उनके पिता का नाम बाबू राम सिंगला है इतना ही नहीं उन्होंने कई बैंकों के साथ लोन लेने में भी धोखाधड़ी की है.
Last Updated :Feb 4, 2020, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.