मंगोलपुरी पुलिस ने दो जुआरियों को किया गिरफ्तार, पढ़ें अपराध से जुड़ी और खबरें

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 10:32 PM IST

delhi crime news

बाहरी जिले में संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत डीसीपी ने सख्त निर्देश जारी किया है. इसी कड़ी में निर्देश का पालन करते हुए मंगोलपुरी थाना पुलिस की टीम ने दो जुआरी को धर दबोचा, जो संगठित अपराध को बढ़ावा दे रहे थे.

नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत दो जुआरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 2440 रुपये नकद, कुछ ताश के पत्ते और कार्बन पेपर बरामद किया गया है.

डीसीपी समीर शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, 26 सितंबर को मंगोलपुरी के बीट स्टाफ हरीश चंद रात करीब 11 बजे के आसपास गश्त कर रहे थे. इसी दौरान मंगोलपुरी के एम ब्लॉक के अंबेडकर पार्क के पास दो लोगों को जुआ खेलते देखा. बीट स्टाफ हरीश चंद ने बिना समय गंवाए दोनों को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के अमन विहार निवासी वाशिम और दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी प्रीत के रूप में हुई है.

दिल्ली अपराध समाचार

ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

राज पार्क थाना पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. ड्रग तस्कर के कब्जे से पुलिस ने आधा किलो अवैध गांजा बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी अनीश के रूप में हुई है. गश्त के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को एक पॉलिथीन ले जाते हुए देखा. पॉलिथीन की जांच की गई तो उसमें 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसे जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि गरीब परिवार से है और कम उम्र में माता पिता की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद वह बुरी संगत में पड़ गया और अवैध गांजे की बिक्री करने लगा ताकि अपनी जरूरतों को पूरा कर सके. आरोपी ने बताया कि उसने यह गांजा कुलदीप से खरीदा था जो उसे नजफगढ़ की अनाज मंडी पर मिलता था.

हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

नॉर्थ रोहिणी थाना पुलिस ने हथियार के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक बटन दार चाकू और तीन चोरी की मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के शालीमार बाग निवासी नितिन के रूप में हुई है. गश्त के दौरान पुलिस ने देखा कि एक लड़का बाबा साहिब अंबेडकर अस्पताल की तरफ से आ रहा था, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया गया और उसे पकड़ लिया.

महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार

रोहिणी जिले की बेगमपुर थाना पुलिस ने एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिसके कब्जे से एक किलो ग्राम से ज्यादा गांजा बरामद बरामद किया गया है. पुलिस को एक महिला ड्रग तस्कर के बारे में गुप्त सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार करने में सफतला हासिल की. डीसीपी प्रणव तायल के मुताबिक, पकड़ी गई महिला की पहचान दिल्ली बेगमपुर निवासी सीमा के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें : एंटी नारकॉटिक्स सेल ने लाखों की हेरोइन के साथ अफ्रीकी ड्रग पेडलर को किया गिरफ्तार

राजपार्क थाना पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

राज पार्क थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने हरियाणा में बेची जाने वाली अवैध शराब के 105 क्वार्टर बरामद किया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी विकास मलकिया के रूप में हुई है. राज पार्क थाना पुलिस बीते 20 सितंबर को गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को अपने कंधे पर सफेद रंग का बैग लेकर जाते हुए देखा.

पुलिस ने उसे रोककर बैग की तलाशी ली, तो उसमें 105 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है और बुरी संगत के कारण वह ड्रग्स और शराब में लिप्त हो गया. परिवार का खर्च चलाने के लिए वह हरियाणा में शराब की दुकानों से अवैध शराब खरीदता था और इन्हें दिल्ली में उच्च दरों पर बेचता है.

ये भी पढ़ें: नाइजीरियन ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 531 ग्राम एम्फेटामाइन ड्रग्स बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.