दिल्ली में नाले में गिरने से व्यक्ति की मौत, लोगों ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 11:18 AM IST

दिल्ली में नाले में गिरने से व्यक्ति की मौत

दिल्ली के गोकुलपुरी मार्केट में नाले में गिरकर एक व्यक्ति की मौत (Man dies falling into drain in Gokulpuri Market) हो गई. बताया गया कि पीडब्लूडी ने नाले के ईर्द गिर्द कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की थी जिससे यह हादसा हुआ. पुलिस ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली: दिल्ली के गोकुलपुरी मार्केट में दुकानों के नीचे बने नाले में गिरने से एक व्यक्ति की मौत )Man dies falling into drain in Gokulpuri Market) हो गई. लोगों ने बताया कि वे गोकुलपुरी मार्केट में अपनी परचून की दुकान खोलने आए थे जिसके दौरान वे नाले में गिर गए और उनकी मौत हो गई. लोगों बताया कि नाले के ऊपर किसी तरह के सुरक्षा इंतजाम न होने के कारण यह हादसा हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की. मृतक का नाम विष्णु गुप्ता बताया जा रहा है.

दिल्ली में नाले में गिरने से व्यक्ति की मौत

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही दिल्ली नगर निगम ने नालों के ऊपर से अतिक्रमण हटवाया था. यह नाला पीडब्लूडी के अंतर्गत आता है और पीडब्लूडी द्वारा किसी प्रकार के सुरक्षा इंतजाम न किए जाने के कारण ही यह हादसा हुआ. घटना से आक्रोशित लोगों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में नाले में मिला व्यक्ति का शव, शिनाख्त होना बाकी

इसके साथ ही मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने गोकुलपुरी फ्लाईओवर के नीचे चक्काजाम किया गया, जिससे यातायात थोड़ी देर तक बाधित रहा. लोगों ने बताया कि दुरव्यवस्था के चलते नाले में आए दिन जानवर गिर जाते हैं और अब दुकानदार की मौत हुई है. इस मौके पर लोगों ने दिल्ली सरकार से मांग की कि मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए. वहीं पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि मृतक के परिवार को इंसाफ मिलेगा जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया. वहीं नवीन शाहदरा जिले के भाजपा के जिलाध्यक्ष ने भी घटना को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.