साले की हत्या करने वाला जीजा गिरफ्तार, वजह जान रह जाएंगे हैरान

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 9:15 AM IST

delhi crime

नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक राहुल की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके जीजा विकास ने की थी, हत्या करने के बाद आरोपी विकास ने खुद पुलिस को कॉल करके बुलाया था.

नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर निर्मम हत्या के मामले को सुलझा लिया है. शक के आधार पर पुलिस ने मृतक के जीजा को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले.

राजधानी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में जीजा ने ही साले की बेरहमी से हत्या की थी, इसके बाद पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. विकास नाम के आरोपी ने अपने साले राहुल की उसी के घर में निर्मम तरीके से बेरहमी से हत्या की. उसके बाद उसने पुलिस को कॉल किया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाने की 5 टीम बनाई गई. आसपास के लोग और रिश्तेदारों से लगातार पूछताछ कर रही थी, जिससे पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. साथ ही पुलिस ने इलाके के करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला, जिसके बावजूद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा.

पूछताछ के दौरान जीजा पर पुलिस को कुछ शक हुआ जो कि लगातार बयान बदलने के आधार पर पुलिस ने मृतक के जीजा विकास को हिरासत में लिया और कई बार सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूला और खुलासा किया कि रक्षाबंधन के दिन जब राहुल उसके घर आया, इस दौरान उसने कुछ हरकत की, उसी का बदला लेने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया, राहुल जिस वक्त घर में अकेला था, तभी विकास घर के अंदर गया और उसने बेरहमी से हैमर द्वारा पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी.

इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक और बाकी अन्य चीजें भी बरामद कर ली हैं. फिलहाल पुलिस अभी भी कई बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.

पार्क में घूमने आए युवक से लूटा मोबाइल

वहीं एक अन्य मामले में द्वारका नॉर्थ पुलिस ने मोबाइल लूट के एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया है, जो पार्क में घूमने आने वाले लोगों से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने इसके पास से एक लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया गया है.

डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 2 सितंबर को द्वारका सेक्टर 3 के बालाजी पार्क के पास आरोपी नाबालिग ने एक युवक से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस को दी गयी शिकायत के आधार पर हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र, हेड कॉन्स्टेबल सुभाष और कॉन्स्टेबल राजू की टीम ने इसे सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर ट्रैप लगा कर हिरासत में लिया.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अपने खर्चों की पूर्ति के लिए मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.