दिल्ली में मंगोलपुरी Y ब्लॉक की मुख्य सड़क धंसी, कोई हताहत नहीं

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 10:30 AM IST

Main road of Mangolpuri Y block collapses in Delhi

राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी वाई ब्लॉक स्थित बनी मुख्य सड़क धंस (Main road of Mangolpuri Y block in Delhi collapses) गई. हालांकि घटना में जानमाल के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बारिश दिल्लीवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. ऐसा इसलिए है कि क्योंकि यहां के मंगोलपुरी क्षेत्र में सड़क धंसने का मामला (Main road of Mangolpuri Y block in Delhi collapses) सामने आया है. इतना ही नहीं, धंसी सड़क में एक बस भी जा फंसी जिससे यातायात बाधित हो गया. हालांकि घटना में जानमाल के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है लेकिन यह एक बड़े हादसे का भी रूप ले सकता था.

मंगोलपुरी वाई ब्लॉक की मुख्य सड़क धंसी

बता दें कि यहां मंगोलपुरी की वाई ब्लॉक की मेन सड़क है जिसे डीटीसी बस स्टैंड के नाम से भी जाना जाता है. इतना ही नही यह सड़क कंझावला, रोहिणी और रिंग रोड को भी जोड़ती है. ऐसी सड़क को लेकर प्रशासन और एजेंसियों द्वारा किए गए दावों और हकीकत के बीच में एक बड़ा अंतर देखने को मिलता है. हालांकि बारिश के दौरान सड़कों का धंसना, दिल्लीवासियों के लिए कोई नई बात नहीं है.

यह भी पढ़ें-Noida-Ghaziabad School Closed: भारी बारिश के चलते नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल शनिवार को रहेंगे बंद

गौरतलब है कि पिछलो दो दिनों में दिल्ली में काफी बारिश हुई है जिससे एक तरफ लोगों को राहत मिली है, तो वहीं दूसरी तरफ जलजमाव और जाम जैसी स्थितियों से लोगों को दो चार होना पड़ा है. मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए दिल्ली- एनसीआर में येलो एलर्ट जारी कर दिया है. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में शनिवार को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है. फिलहाल जरूरत है कि प्रशासन जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त रोड की मरम्मत कराए ताकि राहगीरों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.