दक्षिणी दिल्ली में धूमधाम के साथ मनाया गया महाराजा अग्रसेन की जयंती

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 6:42 PM IST

delhi news

दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में लक्ष्मीनारायण महाराजा अग्रसेन की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाया. इस दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों ने महाराज अग्रसेन की लीला को सुनाया और प्रस्तुति दी. Maharaja Agrasen birth anniversary

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में लक्ष्मीनारायण महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट और अग्रवाल समाज के लोगों ने महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया. इस कार्यक्रम में तमाम राजनीतिक दलों के नेता भी पहुंचे थे. सभी ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्जित कर श्रद्धांजलि दी.

कार्यक्रम में संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया, अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अजय दत्त, पूर्व निगम पार्षद रेखा सांखला के साथ गणमान्य व्यक्ति पहुंचे थे. वहीं कार्यक्रम में माया गोयल विद्या निकेतन स्कूल के बच्चों ने महाराज अग्रसेन की लीला को सुनाया और प्रस्तुति दी. अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया गया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और महालक्ष्मी पूजन के बाद किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण के साथ प्रतीक चिह्न भेंट कर किया गया. कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के बुजुर्ग नागरिक, महिलाएं और युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. संचालन पूर्व निगम पार्षद अनिल गोयल द्वारा किया गया. वहीं इस कार्यक्रम में लक्ष्मीनारायण महाराज अग्रसेन ट्रस्ट की तरफ से सुरेश गोयल अध्यक्ष, मालीराम जिंदल महामंत्री, रोहितास गर्ग कोषाध्यक्ष मौजूद रहे.

महाराजा अग्रसेन की जयंती

ये भी पढ़ें : महाराजा अग्रसेन से प्रेरणा लेकर गरीबों के लिए काम कर रहे PM मोदी: आदेश गुप्ता

कहा जाता है कि अग्रसेन महाराज सूर्यवंश क्षत्रिय राजवंश का हिस्सा थे. अग्रहरी और अग्रवाल समुदाय की स्थापना महाराजा ने की थी. महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर अग्रवाल समाज से पूर्व निगम पार्षद अनिल गोयल ने बताया कि आज खुशी है कि अग्रवाल समाज के कुल देवता की हम जयंती मना रहे हैं. काफी संख्या में यहां पर लोग आए हैं. अग्रवाल समाज हमेशा से ही देश हित में काम करता आ रहा है, लोगों की मदद करता आ रहा है. चाहे किसी भी क्षेत्र की बात की जाए. अग्रवाल समाज ने सब के हित के लिए काम किया है. अग्रवाल समाज सबसे ज्यादा दान करता है.

ये भी पढ़ें : महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का हुआ आयोजन, आदेश गुप्ता हुए शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.