पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में रामलीला देखने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 7:45 AM IST

Etv Bharat

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में रामलीला का मंचन देखा. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामलीला भगवान राम का जीवन, उनका चरित्र, उनके जीवन का आचरण और आदर्श लोगों को प्रेरणा और विचार देता है.

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में बालाजी रामलीला कमेटी (Balaji Ramlila Committee) की तरफ से आयोजित रामलीला में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रामलीला का मंचन देखा. कमेटी के पदाधिकारीयों ने ओम बिरला का पुष्प गुच्छ देकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और साथ ही उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया.

सीबीडी ग्राउंड में रामलीला का मंचन देखने आए लोगों को संबोधित करते हुए ओम बिरला ने कहा कि रामलीला भगवान राम का जीवन, उनका चरित्र, उनके जीवन का आचरण और आदर्श लोगों को प्रेरणा और विचार देता है. रामलीला के माध्यम से हम भगवान राम की लीलाओं को देखते हैं और यह लीलाएं हमें जीवन जीने की राह दिखाती हैं. हमें भगवान राम के जीवन के आदर्शों की तरह सत्य के मार्ग पर चलकर लोगों के दुख दर्द और पीड़ा में सहभागी बनना चाहिए. अपने जीवन में कितने भी कष्ट हो लेकिन इन कष्टों में भी संघर्ष करते हुए सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए. इस मौके पर वहां लोकसभा अध्यक्ष के साथ-साथ कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे.

रामलीला देखने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

ये भी पढ़ें: दिल्ली के आरके पुरम की रामलीला देखने पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राज्य सभा सांसद दुष्यंत गौतम

आपको बता दें कि कोरोना की वजह से दो साल बाद सार्वजनिक तौर पर भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. जिसे लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है और हजारों की संख्या में लोग यहां रामलीला का मंचन देखने आ रहे हैं. इस बार रामलीला में खानपान की पूरी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मेले में अत्याधुनिक झूले भी लगाए गए हैं. रामलीला में आ रही भीड़ को देखकर आयोजकों में भी उत्साहित हैं. रामलीला का आयोजन सफल हो इसके लिए पदाधिकारियों की तरफ से लगातार किया जा रहा है. बता दें, बालाजी रामलीला कमेटी पिछले 10 साल से भी ज्यादा समय से रामलीला का मंचन कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.