ख्याला में शराब की दुकान खुलने पर स्थानीय लोगोंं ने किया विरोध

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 5:46 PM IST

विरोध प्रदर्शन करते स्थानीय

दिल्ली में शराब की दुकान को लेकर लोगों में गुस्सा बना हुआ है. ख्याला में नई दुकान खुलने पर स्थानीय लोगोंं ने विरोध प्रदर्शन किया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

नई दिल्ली: राजधानी में जहां एक तरफ एक्साइज पॉलिसी को लेकर राजनीति चरम पर है. वहीं, दूसरी तरफ अलग-अलग इलाके में खुलने वाली शराब की सरकारी दुकानों का विरोध होना भी शुरू हो गया है. ख्याला इलाके के एकता मार्केट में खुले शराब की दुकान को लेकर मार्केट और आसपास के रिहायशी इलाके में रहने वाले लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में काफी संख्या में इलाके की महिलाएं मौजूद रहीं.

मौके पर ख्याला थाने के एसएचओ पुलिस टीम के साथ पहुंचे. लोगों ने उन्हें शराब की दुकान के ठीक साथ की कॉलोनी और मंदिर भी दिखाई. साथ ही शराब की दुकान पर काम करने वाले लोगों द्वारा इन महिलाओं से बदतमीजी से बात करने की बात भी बताई. वहीं, एकता मार्केट एसोसिएशन पदाधिकारियों का कहना है कि बाजार और कॉलोनी के बीच खुलने वाले इस शराब की दुकान से यहां का माहौल पूरी तरह से खराब हो जाएगा, इसीलिए लोग इस शराब की दुकान के खुलने का विरोध कर रहे हैं.

विरोध प्रदर्शन करते स्थानीय

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में शराब नीति को लेकर भाजपा नेता ने किया विरोध प्रदर्शन

एसोसिएशन ने कहा कि किसी भी सूरत में शराब की दुकान को बंद कराकर ही दम लेंगे. लोगों के समर्थन में बीजेपी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता भी प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से समर्थन कर रहे हैं. यह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है. ऐसे में परेशानियां होना स्वाभाविक है.

लोगों का यह भी कहना है कि कुछ साल पहले भी यहां शराब की दुकान खुली थी और हत्या की एक वारदात के बाद उस दुकान को बंद करवा दिया गया था. लेकिन एक बार फिर से शराब की नई दुकान खुली है, जिसके लिए लोग दिल्ली सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. लोगों का कहना है जब तक इस ठेके को बंद नहीं किया जाएगा तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.